ICC Women's World Cup: कुल 12 बार खेला जा चुका है वीमेंस वर्ल्ड कप, इन टीमों ने जीता है खिताब

ICC Women's World Cup: 2 नवंबर को आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा. अब तक कुल 12 बार ये टूर्नामेंट खेला जा चुका है. वहीं खिताब केवल तीन ही टीमों के बीच बंटा है.

ICC Women's World Cup: 2 नवंबर को आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा. अब तक कुल 12 बार ये टूर्नामेंट खेला जा चुका है. वहीं खिताब केवल तीन ही टीमों के बीच बंटा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
only 3 teams have won ICC Women's World Cup in total 12 seasons

ICC Women's World Cup: कुल 12 बार खेला जा चुका है वीमेंस वर्ल्ड कप, इन टीमों ने जीता है खिताब Photograph: (ICC/X)

ICC Women's World Cup: रविवार, 2 नवंबर को 13वें आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 का फाइनल होगा. भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित मुकाबले में साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया की टक्कर देखने को मिलेगी.

Advertisment

इन दोनों ने कभी भी खिताब नहीं जीता है. ऐसे में वीमेंस क्रिकेट को एक नयी चैंपियन टीम मिलने वाली है. अब तक ये टूर्नामेंट कुल 12 दफा आयोजित किया जा चुका है. हालांकि ट्रॉफी केवल तीन टीमों ने अपने नाम की है. 

ये टीमें जीत चुकी हैं वीमेंस वर्ल्ड कप

महिला क्रिकेट के इतिहास में साल 1973 ऐतिहासिक था. जब पहली बार आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई. इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के पहले संस्करण की मेजबानी की थी. जिसे मेजबान टीम ने जीता था. इंग्लिश टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 92 रनों से धूल चटाई थी.

जिसकी बदौलत वह पहले वीमेंस वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में सफल रही. उसके बाद से अब तक 12 बार टूर्नामेंट आयोजित किया गया है. सबसे ज्यादा खिताब ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है. जिन्होंने कुल 7 दफा टाइटल जीता. कंगारुओं ने 1977-78, 1981-82, 1988-89, 1997-98, 2004-05, 2012-13, व 2021-22 में हुए आईसीसी वीमेंस विश्व कप का खिताब अपने नाम किया.

उनके बाद इंग्लैंड ने 4 बार (1973, 1993, 2008-09 व 2017) बाजी मारी है. इन दोनों के अलावा इकलौती बार न्यूजीलैंड ने 2000-01 में इतिहास रचने का काम किया. जब वह वीमेंस वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी.

ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma: 'हमें उनपर गर्व है', अभिषेक शर्मा ने भारतीय महिला टीम को फाइनल के लिए दिया खास मेसेज

भारत के पास रहेगा सुनहरा मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में भारत के पास सुनहरा मौका रहेगा. मेजबान टीम पहली बार वीमेंस वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है. हालांकि इसके लिए हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड रन चेज कर जीत दर्ज करने वाली इंडियन वीमेंस टीम के हौसले बुलंद होंगे. नवी मुंबई में स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम इस महामुकाबले को होस्ट करेगा. मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Arshdeep Singh: 'जैसा काम करोगे वैसा ही फल पाओगे', भारत की हार के बाद अर्शदीप ने क्यों डाला ऐसा पोस्ट?

INDW vs SAW ICC Women's World Cup final ICC Womens World Cup ICC Women's World Cup 2025
Advertisment