/newsnation/media/media_files/2025/11/01/new-zealand-cricket-2025-11-01-17-30-14.jpg)
New Zealand Cricket: न्यूजीलैंड ने किया कमाल, इस मामले में भारत-ऑस्ट्रेलिया समेत सभी टीमों से निकली आगे Photograph: (X)
New Zealand Cricket: एकदिवसीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड का घरेलू सरजमीं पर दबदबा बरकरार है. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की ओडीआई सीरीज को कीवियों ने 3-0 से अपने नाम कर लिया. शनिवार 1 नवंबर को आयोजित तीसरे व अंतिम मुकाबले में मेजबान टीम ने इंग्लिश टीम को 2 विकेटों से रौंद दिया.
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड भारत, ऑस्ट्रेलिया समेत सभी टीमों से काफी आगे निकल चुकी है. 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले ये आंकड़ा न्यूजीलैंड का आत्मविश्वास और अधिक बढ़ा देगा.
न्यूजीलैंड ने किया इंग्लैंड का सफाया
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड वेलिंगटन में तीसरा एकदिवसीय मुकाबला खेलने उतरी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम 40.2 ओवर में 222 रनों पर ढेर हो गई. 68 रनों के साथ जेमी ओवर्टन टॉप स्कोरर रहे. वहीं कीवी टीम के लिए ब्लेयर टिकनर ने 4 विकेट हासिल किए. वहीं न्यूजीलैंड ने रचिन रविंद्र (46), डेरिल मिचेल (44) की पारियों के दम पर 44.4 ओवर में 8 विकेट खोकर मैच जीत लिया.
मिचेल सैंटनर की अगुवाई वाली टीम ने हैरी ब्रूक की टीम का क्लीन स्वीप कर दिया. पहले वनडे को न्यूजीलैंड ने 4 विकेटों से जीता था. वहीं दूसरे मुकाबले में वह इंग्लैंड को 5 विकेटों से परास्त करने में सफल रही.
ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma: 'हमें उनपर गर्व है', अभिषेक शर्मा ने भारतीय महिला टीम को फाइनल के लिए दिया खास मेसेज
लगातार 10वीं घरेलू सीरीज जीती
इंग्लैंड को हराकर न्यूजीलैंड ने अपने घर में लगातार 10वीं वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया. घरेलू सरजमीं पर वनडे में उनका हालिया रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. कीवियों ने फरवरी 2019 से अब तक अपने घर में 28 ओडीआई इंटरनेशनल खेले हैं. जिसमें वह 24 मैच जीतने में कामयाब रही है. वहीं केवल दो में वह पराजित हुई. अन्य दो मैच बिना किसी नतीजे के रहे थे.
न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत (92.30) भारत-ऑस्ट्रेलिया समेत बाकी सभी टीमों से बेहतर है. वह पहले नंबर पर काबिज है. उनके बाद टीम इंडिया मौजूद है. जिनका जीत प्रतिशत 45 मैचों में 34 जीत की बदौलत 75.55 है. श्रीलंका 72.34 जीत प्रतिशत लेकर तीसरे नंबर पर है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Ticks and Foulkesy get us home! Another win and a 3-0 series victory over England 🥳
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 1, 2025
See the full scorecard here - https://t.co/kglS8ydJ1S#NZvENG
📸 @PhotosportNZpic.twitter.com/XeKIjBCSLp
ये भी पढ़ें: Arshdeep Singh: 'जैसा काम करोगे वैसा ही फल पाओगे', भारत की हार के बाद अर्शदीप ने क्यों डाला ऐसा पोस्ट?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us