पाकिस्तानी क्रिकेटर की शर्मनाक हरकत, गुस्सा आया, तो LIVE मैच में तोड़ डाला बैट

PAK vs UAE: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद हारिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुस्से में बल्ला तोड़ते दिख रहे हैं.

PAK vs UAE: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद हारिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुस्से में बल्ला तोड़ते दिख रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
pakistan cricketer Mohammad Haris broke his bat in anger duing pak vs uae match

pakistan cricketer Mohammad Haris broke his bat in anger duing pak vs uae match Photograph: (SOCIAL MEDIA)

PAK vs UAE: एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम ट्राई सीरीज खेल रही है, जिसमें शनिवार को उनका सामना यूएई से हुआ. इस मैच में पाकिस्तान ने जीत तो दर्ज कर ली, लेकिन उनके एक खिलाड़ी की शर्मनाक हरकत की हर तरफ आलोचना हो रही है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं मोहम्मद हारिस हैं, जिन्होंने लाइव मैच में गुस्से में आकर अपना बल्ला तोड़ दिया.

Advertisment

मोहम्मद हारिस ने गुस्से में तोड़ा बल्ला

पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हारिस को नए कोच माइक हेसन ने नीचले क्रम में उतारने का फैसला लिया जो सही साबित नहीं हो रहा, जिसके बाद उन्होंने आपा खो दिया. घटना 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुई. असल में, मोहम्मद हारिस महज दो गेंदों पर एक रन ही बना सके और मोहम्मद जवादुल्लाह की गेंद पर कैच आउट हो गए.

16.3 ओवर में मोहम्मद हारिस जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 169 रन था. उनको उम्मीद थी वो रन बनाएंगे और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा देंगे. जैसे ही आउट हुए उनकी गु्स्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने बल्ला जमीन पर इतनी जोर से पटका की बल्ले के दो टुकडे हो गए. हैंडल अलग हो गया और निचला हिस्सा अलग हो गया. इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स उनकी इस हरकत पर अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.

पाकिस्तान ने 31 रन से जीता मैच

ट्राई सीरीज में पाकिस्तान का सामना यूएई से हुआ. इस मैच में पहले बैटिंग करने आई पाकिस्तान की टीम ने 208 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में यूएई की टीम 176 रन ही बना सकी, नतीजन सलमान आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने 31 रन से मैच जीत लिया. इसी के साथ उनका सीरीज में खाता भी खुल गया है.

ये भी पढ़ें: इंग्लिश क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने पूरे किए 14 हजार टी-20 रन, बने ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी

ये भी पढ़ें: बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि फ्यूचर में इस भूमिका में नजर आने वाले हैं अश्विन, खुद दी जानकारी

sports news in hindi cricket news in hindi PAK vs UAE
Advertisment