पाकिस्तान के ये 5 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे Asia Cup 2025, बाबर-रिजवान की गैरमौजूदगी में इन 2 प्लेयर्स पर रहेगी नजर

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस बार पाकिस्तान के 5 खिलाड़ी पहली बार एशिया कप खेलते नजर आएंगे.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस बार पाकिस्तान के 5 खिलाड़ी पहली बार एशिया कप खेलते नजर आएंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Pakistan Asia Cup 2025 Squad

Pakistan Asia Cup 2025 Squad Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम के 2 बड़े खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को PCB ने टीम में जगह नहीं दिया है. वहीं इस बार PCB ने 5 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है, जो पहली बार एशिया कप खेलते नजर आएंगे. इन पांचों खिलाड़ियों ने पिछले कुछ वक्त में टी20 में पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. एशिया कप 2025 में साहिबजादा फरहान और सूफियान मुकीम पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.

सैम अयूब (Saim Ayub)

Advertisment

सैम अयूब तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर चुके हैं. मोहम्मद रिजवान की गैरमौजूदगी में टी20 में पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. 23 साल के सैम अयूब अब तक 36 मैचों में 22.03 के औसत से कुल 705 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 फिफ्टी शामिल है.

साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan)

साहिबजादा फरहान ने पिछले 6 टी20 मैचों में से 3 में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. साहिबजादा फरहान ने अब तक 15 टी20 मैचों में कुल 315 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकला है. 

हसन नवाज (Hassan Nawaz)

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हसन नवाज पहली बार एशिया कप खेलते नजर आएंगे. उन्होंने अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 28.25 के औसत और 175.65 की स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 1 अर्धशतक निकला है.

अबरार अहमद (Abrar Ahmed)

पाकिस्तान के मिस्ट्रीस्पिनर अबरार अहमद भीपहली बार शिया कप खेलते दिखाई देंगे.अबरार ने अब तक 14 टी20 मैचों में 21.24 के औसत से कुल 17 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 7.19 का रहा है.

सूफियान मुकीम (Sufiyan Muqeem)

पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज सूफियान मुकीम ने की टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ 13 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मुकीम ने 11.95 के औसत और 5.75 की इकॉनमी रेट से कुल 21 विकेट अपने नाम किए हैं. देखा जाए तो उनकी इकॉनमी रेट काफी शानदार है. 

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड:

सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम.

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli के वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं ग्लेन मैक्सवेल, टी20I में जोस बटलर को छोड़ दिया पीछे

यह भी पढ़ें:  जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड वाली बहस पर आया आकाश चोपड़ा का बयान, बोले- 'जब-जब वो खेल सके, तब-तब खिलाओ'

यह भी पढ़ें:  'बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए कई दिनों तक ब्रश नहीं करता था', इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा खुलासा

sports news in hindi cricket news in hindi PAKISTAN CRICKET TEAM Asia Cup 2025
Advertisment