जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड वाली बहस पर आया आकाश चोपड़ा का बयान, बोले- 'जब-जब वो खेल सके, तब-तब खिलाओ'

Aakash Chopra On Jasprit Bumrah: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह के टेस्ट खेलने की बहस पर अपनी राय दी है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने क्या कहा.

Aakash Chopra On Jasprit Bumrah: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह के टेस्ट खेलने की बहस पर अपनी राय दी है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने क्या कहा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Aakash Chopra On Jasprit Bumrah says when he is ready to play he should play

Aakash Chopra On Jasprit Bumrah says when he is ready to play he should play Photograph: (social media)

Aakash Chopra On Jasprit Bumrah: इंग्लैंड दौरे पर भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ 3 मैच खेले. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में जसप्रीत बुमराह पर बहस छिड़ गई है और बुमराह को टेस्ट क्रिकेट ना खेलने की भी सलाह दी जा रही है. अब इस मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया सामने आई है. आइए जानते हैं कि आकाश चोपड़ा का इसपर क्या कहना है.

क्या बोले आकाश चोपड़ा?

Advertisment

ये बात तो सभी जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज भारत के पास होना कितनी बड़ी बात है. बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में ये साबित किया है कि उनका एक स्पेल मैच पलट सकता है और ऐसा एक बार नहीं उन्होंने कई-कई बार ऐसा साबित किया है. मगर, अब बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण जब उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर 5 में से 3 टेस्ट मैच खेले, तो सवाल उठने लगे हैं. कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने तो बुमराह को टेस्ट ना खेलने तक की बात कह दी है.

मगर, अब इस मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी है और उनका मानना है कि बुमराह जब-जब खेलना चाहें, तब-तब उन्हें खिलाया जाना चाहिए.

आकाश ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'इसमें कोई डिबेट की बात ही नहीं है. यदि आपके पास इस स्तर का खिलाड़ी है. तो उसे तब तब खिलाओ, जब जब वह खेल सके. गेंदबाज का इस्तेमाल आप आगे पीछे कर सकते हैं. लेकिन बल्लेबाज के साथ आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. मान लीजिए बुमराह चौथे नंबर के बल्लेबाज होते और कहते कि मैं 2 मैच खेलूंगा फिर नहीं खेलूंगा. तो वह प्रॉब्लम थी.'

'या कोई ओपनर होता और वो कहता मैं ये वाला मैच खेलूंगा और वो वाला मैच नहीं खेलूंगा, तो भी समस्या थी. ऐसी कंडीशन में पूरे टीम कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ करना पड़ता.'

संजय मांजरेकर ने दिया था ऐसा बयान

हाल ही में जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर संजय मांजरेकर ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने साफ कहा था कि बुमराह को एडजस्ट करना चाहिए. संजय मांजरेकर ने कहा था कि, 'महान खिलाड़ी वही होता है, जो 100 प्रतिशत फिट ना होने पर भी टीम के लिए योगदान दे सके. भारतीय क्रिकेट को बुमराह के लिए एडजस्ट होने की जरूरत नहीं है, बल्कि बुमराह को खुद एडजस्ट करना होगा.'

यहां देखें आकाश चोपड़ा का पूरा वीडियो

ये भी पढ़ें:Pakistan Squad: एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, बाबर और रिजवान को किया बाहर

ये भी पढ़ें:सलमान अली आगा VS बाबर आजम, कप्तानी में किसका रिकॉर्ड बेहतर? आंकड़े बताएंगे PCB का फैसला सही या गलत

sports news in hindi cricket news in hindi jasprit bumrah जसप्रीत बुमराह ind-vs-eng आकाश चोपड़ा Aakash Chopra
Advertisment