Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने एशिया कप खेलने से किया मना, UAE के खिलाफ नहीं उतरेगी टीम

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 10वां मैच पाकिस्तान और यूएई (PAK vs UAE) के बीच आज 17 सितंबर खेला जाना है, लेकिन खबर आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यूएई के खिलाफ खेलेन से मना कर दिया है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 10वां मैच पाकिस्तान और यूएई (PAK vs UAE) के बीच आज 17 सितंबर खेला जाना है, लेकिन खबर आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यूएई के खिलाफ खेलेन से मना कर दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Pakistan Cricket Team

Pakistan Cricket Team Photograph: (Social Media)

PAK vs UAE: पाकिस्तान को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)  में अपना आखिरी ग्रुप स्टेज का मुकाबला आज 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना था, लेकिन इससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यूएई के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है. जियो न्यूज के मुताबित पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट को बॉयकॉट करने का फैसला किया है. ऐसा हुआ तो  UAE के सुपर-4 में जगह बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा.

UAE के खिलाफ नहीं खेलेगा पाकिस्तान?

Advertisment

जियो न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को होटल वापस लौटने का आदेश दिया है. पाकिस्तानी टीम UAE के खिलाफ इस मैच के लिए दुबई स्टेडियम के लिए रवाना ही नहीं हुई थी. यह मुकाबला आज रात 8 बजे से शुरू होना था. वहीं PCB अधिकारी बहुत जल्द लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.

PCB ने मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी 

भारत-पाकिस्तान मैच में हैंडशेक विवाद को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 में बॉयकॉट करने का फैसला किया है. दरअसल PCB ने आईसीसी से मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग की थी, लेकिन ICC ने पीसीबी के इस मांग को खारिज कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को दूसरा लैटर लिखा था और कहा था कि मांग पूरी नहीं होने पर एशिया कप बॉयकॉट करने की धमकी दी गई.

भारत-पाकिस्तान मैच में हैंडशेक को लेकर हुआ था विवाद

PCB ने आरोप लगाया था कि मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ नहीं मिलाने का कहा था. वहीं मैच खत्म होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया था. इस घटना पर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम के फैसला का समर्थन किया था और जीत को पहलगाम हमले में पीड़ितों और भारतीय सेनाओं को समर्पित किया था.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं एशिया की पहली बल्लेबाज

यह भी पढ़ें:  'ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ दें', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, ट्विटर पर किया पोस्ट

PCB PAKISTAN CRICKET TEAM Salman Ali Agha Asia Cup 2025 PAK vs UAE cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment