IND vs AUS: स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं एशिया की पहली बल्लेबाज

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने शानदार शतक लगाया. इसी के साथ उन्होंने एक कीर्तिमान रच दिया है.

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने शानदार शतक लगाया. इसी के साथ उन्होंने एक कीर्तिमान रच दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana Photograph: (Social Media)

Smriti Mandhana Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच पंजाब के महाराजा यादविन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जड़ दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 292 रनों पर सिमट गई है.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के लिए प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ओपनिंग के लिए उतरीं. पहले विकेट के लिए दोनों ओपनर्स के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर प्रतिका 25 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद हरलीन देवल 24 गेंद पर सिर्फ 10 रन बनाकर चलती बनीं. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर भी फ्लॉप रहीं और 26 गेंद पर सिर्फ 17 रन बनाकर चलती बनीं. हालांकि एक छोर पर स्मृति मंधाना टिकी रहीं.

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा शतक

इसके बाद स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जड़ा. मंधाना 91 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए. इसी महीने यानी सितंबर के आखिरी में महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 भी होना है. ऐसे में मंधाना का ये फॉर्म देख टीम इंडिया और फैंस काफी खुश होंगे. 

स्मृति मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना का ये वनडे में 12वां शतक है. मंधाना अब 106 वनडे मैचों में खेलते हुए 4500 से ज्यादा रन बना चुकी हैं. अब मंधाना वनडे क्रिकेट में अपने 5000 रन के करीब पहुंच रही हैं. वहीं मंधाना ने अब तक 7 टेस्ट मैचों में 2 शतक लगाया है. जबकि 153 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने एक शतक लगाया है. अब मंधाना का इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 15 शतक हो गए हैं. इसी के साथ एशिया में इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 शतक लगाने वाले स्मृति मंधाना पहली बल्लेबाज बन गईं हैं. उनसे पहले भारत ही नहीं, बल्कि एशिया में भी किसी खिलाड़ी ने 15 शतक लगाने का कारनामा नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें:  IND A vs AUS A: सैम कोंस्टास के बाद इस जोश फिलिप ने जड़ तूफानी शतक, भारत में धमाल मचा रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स

यह भी पढ़ें: PAK vs UAE: पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मैच, यूएई से हारे तो एशिया कप से बाहर हो जाएगी

Smriti Mandhana ind-vs-aus IND-W vs AUS-W cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment