/newsnation/media/media_files/2025/09/17/pak-vs-uae-toss-update-2025-09-17-19-48-40.jpg)
PAK vs UAE Toss Update Photograph: (Social Media)
PAK vs UAE: पाकिस्तान और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का 10वां मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोमों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो वाला है. ऐसे में में पाकिस्तान और यूएई दोनों ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है. पाकिस्तान ने सुफियां मुकीम और फहीम अशरफ को बाहर किया है. उनकी जगह हारिस रउफ और खुशदिल शाह की वापसी हुई है.
देरी से शुरु हुआ PAK vs UAE का मैच
पाकिस्तान और यूएई का यह मैच एक घंटे की देरी से शुरु हुआ है. पहले यह मुकाबला 8 बजे से शुरू होना था. जबकि 7:30 बजे टॉस होना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच में हुए हैंडशेक विवाद की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PVB) ने पहले यूएई के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था. पाकिस्तानी टीम होटल से इस मैच के लिए दुबई स्टेडियम नहीं पहुंची थी.
PCB ने आईसीसी से मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, लेकिन ICC ने PCB की मांग को खारिज कर दिया था. जिसकी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप से बॉयकॉट की धमकी दी थी. हालांकि अब मैच 1 घंटे देरी यानी 9 बजे से शुरू होगा.
ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11:
यूएई की प्लेइंग 11: अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, जुनैद सिद्दीकी.
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
UAE से हारती ही पाकिस्तान एशिया कप से हो जाएगा बाहर
पाकिस्तान टीम के लिए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 में पहुंचने का ये आखिरी मौका है. पाकिस्तान इस मैच में यूएई से बार जाती है तो एशिया कप 2025 में उसका सफर यहीं समाप्त हो जाएगा. जबकि यूएई की टीम सुपर-4 में पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं एशिया की पहली बल्लेबाज
यह भी पढ़ें: 'ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ दें', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, ट्विटर पर किया पोस्ट