/newsnation/media/media_files/2025/09/17/pak-vs-uae-2025-09-17-19-24-58.jpg)
PAK vs UAE Photograph: (Social Media)
PAK vs UAE: पाकिस्तान और यूएई के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का मुकाबला आज एक घंटे देरी से यानी 9 बजे से शुरू होगा. पहले यह मैच 8 बजे से शुरू होना था. वहीं 8:30 बजे टॉस होगा. बता दें कि भारत के खिलाफ हुई हैंडशेक विवाद की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने UAE के खिलाफ मैच नहीं खेलने का फैसला किया था. हालांकि अब मैच देरी से शुरू होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी है.
UAE के खिलाफ नहीं खेलता है पाकिस्तान तो एशिया कप से हो जाएगा बाहर
PCB प्रवक्ता आमिर मीर ने लागौर में गद्दाफी स्टेडियम में मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी इस समय पूर्व चीफ रमीज राजा और नजम सेठी के साथ बातचीत कर रहे हैं. इस बात पर विचार विमर्श किया जा रहा है कि पाकिस्तान टीम एशिया कप खेलेगी या नहीं. बता दें कि पाकिस्तान टीम UAE के खिलाफ मैच नहीं खेलती है तो वो ऐसे भी एशिया कप से बाहर हो जाएगी. रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान की टीम दुबई स्टेडियम के लिए रवाना हो गई है.
PCB ने मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी
भारत-पाकिस्तान मैच में हैंडशेक विवाद को लेकर अब तक घमासान मचा हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी से मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग की थी, लेकिन ICC ने पीसीबी के इस मांग को खारिज कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को दूसरा लैटर लिखा था और कहा था कि मांग पूरी नहीं होने पर एशिया कप बॉयकॉट करने की धमकी दी गई.
भारत-पाकिस्तान मैच में हैंडशेक को लेकर हुआ था विवाद
PCB ने आरोप लगाया था कि मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से हाथ नहीं मिलाने का कहा था. वहीं मैच खत्म होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया था. इस घटना पर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम के फैसला का समर्थन किया था और जीत को पहलगाम हमले में पीड़ितों और भारतीय सेनाओं को समर्पित किया था.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं एशिया की पहली बल्लेबाज
यह भी पढ़ें: 'ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ दें', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, ट्विटर पर किया पोस्ट