PAK vs SA: मोहम्मद रिजवान-सलमान आगा का शतक, पाकिस्तान ने चेज किया ODI क्रिकेट का सबसे बड़ा लक्ष्य

PAK vs SA: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में 6 विकेट से हरा दिया है. मोहम्मद रिजवान और सलमना आगा ने शानदार शतक लगाया और पाकिस्तान को बड़ी जीत दिलाई.

PAK vs SA: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में 6 विकेट से हरा दिया है. मोहम्मद रिजवान और सलमना आगा ने शानदार शतक लगाया और पाकिस्तान को बड़ी जीत दिलाई.

author-image
Roshni Singh
New Update
PAK vs SA ODI

PAK vs SA ODI Photograph: (Social Media)

PAK vs SA: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को ट्राई सीरीज के तीसरे वनडे मैच में 6 विकेट से हरा दिया है. वनडे में पाकिस्तान का ये अब तक का सबसे बड़ा चेज है. अब ट्राई सीरीज का फाइनल मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 352 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने 49 ओवर में ही 4 विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर ली. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा ने शानदार शतक लगाया.

Advertisment

बाबर आजम 23 रन बनाकर हुए आउट

353 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के दोनों ओपनर फखर जमां और बाबर आजम ओपनिंग ने अच्छी शुरुआत की. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में ही 57 रनों की साझेदारी हुई, फिर वियान मुल्डर ने बाबर आजम को पवेलियन का रास्ता दिखाया. बाबर 19 गेंद पर 4 चौके की मदद से 23 रन बनाए.

इसके बाद सऊद शकील को कॉर्बिन बॉश ने अपना शिकार बनाया. सऊद शकील 16 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पाकिस्तान ने 91 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट फखर जमां के रूप में गंवाया. फखर ने 28 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और एक छक्का निकला. 

मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा का शानदार शतक

इसके बाद मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा ने 250 से ज्यादा की साझेदारी कर पाकिस्तान को एक बड़ी जीत दिलाई. मोहम्मद रिजवन 128 गेंद पर 122 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं सलमान अली आगा 103 गेंदों पर 134 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 2  छक्के शामिल है.

ऐसी रही साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 352 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 87 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं मैथ्यू ब्रीत्जके ने रन 83 और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 82 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट चटकाए. जबकि ख़ुशदिल शाह और नशीम शाह को एक-एक सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  2 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी टीम को कमजोर टीम के खिलाफ मिली शर्मनाक हार

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: अल्लाह गजनफर की जगह इस दिग्गज को मौका दे सकती है मुंबई इंडियंस, IND vs ENG वनडे सीरीज में दिखाया दम

Babar azam Fakhar Zaman PAK vs SA Mohammed Rizwan
      
Advertisment