SL vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबतें लगातार बढ़ रही हैं. आगामी मेगा इवेंट से ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. इसमें कप्तान पैट कमिंस, मिशेल मार्श, मिचेल स्टार्क और मार्क्स स्टॉयनिस और जोश हेजलवुड हैं. इन खिलाड़ियों के बिना ऑस्ट्रेलिया का चैंपियंस ट्रॉफी कैंपेन करिश्माई होने की संभावना बहुत कम है. टीम की तैयारियां कितनी कमजोर लग रही है इसका अंदाजा श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान ही चल गया.
49 रन से हारी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 2 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रन बनाए थे. श्रीलंकाई स्पिनर महिश तिक्षाणा की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया 165 पर सिमट गई और 49 रन से मैच हार गई. जो ऑस्ट्रेलिया 215 का लक्ष्य हासिल करने में बेहद साधारण लगी उसका प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा होगा इसकी परख अभी से की जा सकती है. बता दें कि श्रीलंका इस बार चैंपियंंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है.
2 बार रही है चैंपियन
ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है. मौजूदा वनडे विश्व चैंपियन है और 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता रही है. रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में ये इवेंट जीता था. इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया इस इवेंट के फाइनल में कभी नहीं पहुंची है.
स्मिथ के लिए चुनौती
5 बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ को सौंपी गई है. स्टीव स्मिथ के लिए नए खिलाड़ियों से सजी टीम से प्रदर्शन करवाना और आईसीसी इवेंट में ऑस्ट्रेलिया की दमदार मौजूदगी को बरकरार रखना एक बड़ी चुनौती होगी. स्मिथ को एक बल्लेबाज के साथ साथ एक कप्तान के रुप में भी अपनी क्षमता साबित करनी होगी.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया स्कवॉड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन एबॉट, एलेक्स केरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैम्पा
ये भी पढ़ें- Babar Azam: बड़े मैच में बाबर आजम फिर फ्लॉप, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूर्व कप्तान के बल्ले से निकले सिर्फ इतने रन
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अल्लाह गजनफर की जगह इस दिग्गज को मौका दे सकती है मुंबई इंडियंस, IND vs ENG वनडे सीरीज में दिखाया दम
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत के नहीं बल्कि इस टीम के नाम है अहमदाबाद में सबसे बड़ा ODI टोटल, साल 2010 का रिकॉर्ड अभी भी कामय