PAK vs NZ: विल यंग और टॉम लैथम का शतक, चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच जीतने के लिए न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया पहाड़ सा लक्ष्य

PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची स्टेडियम में खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने विल यंग के शतक की बदौलत सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
will young Tom Latham hit century PAK vs NZ Champions Trophy 2025

will young -Tom Latham , PAK vs NZ Champions Trophy 2025(Image-X)

PAK vs NZ Champions Trophy 2025: आईसीसी के 2025 के सबसे बड़े इवेंट यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है. पहला मैच होस्ट पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए सलामी बल्लेबाज विल यंग की शतक के बदौलत सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है. 

Advertisment

विल यंग का बेहतरीन शतक

विल यंग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 113 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 107 रन की पारी खेली. 73 पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी कीवी टीम को इस खिलाड़ी ने टॉम लैथम के साथ चौथे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी कर उबारा. यंग चौथे विकेट के रुप में नसीम शाह का शिकार बने. 

टॉम लैथम का भी शतक

न्यूजीलैंड के लिए पारी में दूसरा शतक भी आया. 5 वें नंबर पर बैटिंग करने आए बाएं हाथ के बल्लेबाज टॉम लैथम ने बेहतरीन शतक लगाया. चौथे विकेट के लिए विल यंग के साथ 118 रन की साझेदारी करने वाले लैथम ने ग्लेन फिलिप्स के साथ 5 वें  विकेट के लिए  125 रन जोड़े.  5 वें विकेट के रुप में आउट हुए फिलिप्स ने 39 गेंद में 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 61 रन बनाए . लैथम 103 गेंद में 3 छक्के और 10 चौके की मदद से 115 रन बनाकर नाबाद रहे.  वे चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में न्यूजीलैंड के दूसरे श्रेष्ठ स्कोरर बने. न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाकर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 321 रन का लक्ष्य दिया है.  

पाकिस्तान की गेंदबाजी रही निराशाजनक

पाकिस्तान की गेंदबाजी निराशाजनक रही. शुरुआत में 3 विकेट लेकर कीवी टीम पर दबाव बनाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज यंग-लैथम और लैथम फिलिप्स की जोड़ी को तोड़ने में समय रहते कामयाब नहीं हो पाए. इस वजह से कीवी टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को 10 ओवर में 68 रन देने के बाद भी विकेट नहीं मिला. नसीम ने 10 ओवर में 63 रन देकर 2 विकेट लिए. अबरार अहमद किफायती रहे. 10 ओवर में 47 रन देकर उन्हें 1 विकेट मिला. हारिस रऊफ काफी महंगे रहे. 10 ओवर में इस गेंदबाज ने 83 रन देकर 2 विकेट लिए.   

ये भी पढ़ें-   Rashid Khan: राशिद खान की बादशाहत खत्म, आईसीसी वनडे रैंकिंग में ये गेंदबाज बना नंबर 1

ये भी पढ़ें-   Most Catches: कौन है भारत का सबसे ज्यादा कैच लेने वाला क्रिकेटर?

ये भी पढ़ें-  ICC ODI Ranking: शुभमन गिल बने नंबर-1 वनडे बल्लेबाज, बाबर आजम को छोड़ा पीछे

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 भारतीय गेंदबाज, सचिन तेंदुलकर भी शामिल

cricket news in hindi Champions Trophy 2025 will young PAK Vs NZ tom latham PAK vs NZ Champions Trophy 2025
      
Advertisment