/newsnation/media/media_files/2025/09/07/pak-vs-afg-toss-update-pakistan-opt-to-bat-first-against-afghanistan-in-final-match-2025-09-07-20-09-13.jpg)
PAK vs AFG toss update pakistan opt to bat first against afghanistan in final match Photograph: (social media)
PAK vs AFG Toss Update: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच से पहले जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर उतरे और सिक्का उछला, तो पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के पक्ष में गिरा, जहां टॉस जीतकर उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने चुनी बल्लेबाजी
ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. जहां, अफगानिस्तान की टीम फील्डिंग करने पहले उतरेगी. पाकिस्तान पूरी कोशिश करेगी कि वह बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाए, ताकि वह जीत दर्ज कर ट्राई सीरीज को अपने नाम कर सके. वहीं, अफगानिस्तान की टीम पूरी कोशिश करेगी की वह मुकाबला जीतने के लिए पाकिस्तान को सस्ते में रोक दे.
🚨 TOSS ALERT! 🚨
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 7, 2025
Pakistan won the toss and opted to bat first. 👍#AfghanAtalan | #UAETriNationSeries | #AFGvPAK | #GloriousNationVictoriousTeampic.twitter.com/JH8ZcceZ2S
अफगानिस्तान और पाकिस्तान की ऐसी है प्लेइंग-11
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद नबी, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी.
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (डब्ल्यू), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद.
🚨 PLAYING XI! 🚨
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 7, 2025
We have made six changes from the last game! 👏@rashidkhan_19 is back in the mix and will lead the side. Alongside him, @MohammadNabi007, Sediqullah Atal, Darwish Rasooli, AM Ghazanfar, and @fazalfarooqi10 come back, replacing @sharafuddinAS, @Mujeeb_R88,… pic.twitter.com/BKnkIiE0Tz
पाकिस्तान-अफगानिस्तान (PAK VS AFG Head to Head)
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 9 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं और 4 मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं. हेड टू हेड में पाकिस्तान का पलड़ा भारी लग रहा है, लेकिन अफगानिस्तान उन्हें टक्कर देने के लिए बिलकुल तैयार है.
ये भी पढ़ें: जो रूट ने अपने करियर में जोड़ा एक और सुनहरा अध्याय, जड़ दिया 19वां वनडे शतक
ये भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल हुए ड्रॉ, तो फाइनल में पहुंचीं ये 2 टीमें, इस नियम से हुआ फैसला