logo-image

दिग्गजों के बीच 18 जनवरी को खेला जाएगा चैरिटी मैच, यहां मिलेगी इससे जुड़ी सभी जानकारी

One World One Family Match : आइए आपको इस मैच से जुड़ी सभी जानकारी देते हैं कि आप One World One Family Match को कब, कहां और कितने बजे से देख सकते हैं...

Updated on: 17 Jan 2024, 05:58 PM

नई दिल्ली:

One World One Family Match : दुनियाभर में समय-समय पर क्रिकेटर चैरिटी मैच खेला करते हैं, जिससे आने वाले पैसों को किसी संस्था को डोनेट करते हैं. ऐसा ही एक मैच 18 जनवरी को  मुद्देनहल्ली के सत्य साई ग्राम में खेला जाएगा, जिसका नाम है वन वर्ल्ड वन फैमिली. इस मुकाबले में एक तरफ होगी सचिन तेंदुलकर की वन वर्ल्ड टीम और उनके सामने होगी युवराज सिंह की वन फैमिली टीम. तो आइए आपको इस मैच से जुड़ी सभी जानकारी देते हैं कि आप मैच को कब, कहां और कितने बजे से देख सकते हैं...

कहां देख सकेंगे मैच?

वन वर्ल्ड वन फैमिली कप का आयोजन 18 जनवरी को खेला जाएगा. ये मैच सुबह 10 बजे से खेला जाएगा और इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. 

चैरिटी मैच से होगी लोगों की मदद

30 से अधिक देशों में पोषण, शिक्षा और हेल्थ को लेकर मिशन चलाने वाले संस्था ने 'वन वर्ल्ड वन फैमिली कप' के रूप में एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच शेड्यूल किया है. 'वन वर्ल्ड वन फैमिली कप' का लक्ष्य 'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना के साथ 5,000 से अधिक ग्रामीण छात्रों को फ्री एजुकेशन के लिए काम करेंगे. मधुसूदन साई ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन मिशन ने पहले से ही इस क्षेत्र में अहम योगदान दिया है. 28,000 से अधिक मुफ्त हार्ट सर्जरी की है और ग्रामीण भारत में 3 मिलियन से ज्यादा स्कूली बच्चों को डेली न्यूट्रिशियन प्रदान किया है.

यहां देखें दोनों टीमें

वन वर्ल्ड : सचिन तेंदुलकर, ओझा, थरंगा, अल्विरो, बद्री, इरफान, डिंडा, मेंडिस, भाजी, पनेसर, आरपी सिंह, मॉरिसन

एक परिवार : युवराज सिंह, पार्थिव पटेल, कैफ, मैडी, कपाली, कालुविथराना, यूसुफ, क्रेजा, मुरली, एनतिनी, वास, वेंकी प्रसाद.

ये भी पढ़ें : IND vs ENG : कब और कहां मिलेंगे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के टिकेट्स? सामने आई बड़ी अपडेट

ये भी पढ़ें : 'शादी मुश्किल है...' तलाक की खबरों पर पहली बार सानिया मिर्जा का रिएक्शन, दिया बड़ा अपडेट