/newsnation/media/media_files/2025/09/12/saim-ayub-2025-09-12-20-10-48.jpg)
Pakistan: पाकिस्तान को ओमान ने दूसरी ही गेंद पर दिया झटका, सैम अयूब शून्य के स्कोर पर हुए ढेर Photograph: (X)
Pakistan: एशिया कप 2025 के तहत पाकिस्तान और ओमान के बीच मैच नंबर-4 खेला जा रहा है. ग्रुप-ए के इस मुकाबले का आयोजन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया गया है. पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उनका यह निर्णय पहले ही ओवर में गलत साबित हुआ. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब दूसरी ही गेंद पर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए.
पाकिस्तान को लगा करारा झटका
पाकिस्तान एशिया कप 2025 में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी है. पहले मैच में इस टीम की टक्कर अपने से कमजोर टीम ओमान के साथ है. इस मुकाबले में टॉस पाकिस्तान टीम के नाम रहा. कप्तान सलमान आगा ने पहले बैटिंग चुनी. पहले खेलने आई इस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उन्हें पहला झटका महज 4 रनों के स्कोर पर लगा. ओपनर सैम अयूब कुछ खास नहीं कर सके.
युवा बल्लेबाज बिना खाता खोले चलते बने. ओमान के तेज गेंदबाज शाह फैजल ने उन्हें अपना शिकार बनाया. लेफ्ट आर्म पेसर ने मैच की दूसरी ही गेंद पर पाकिस्तानी खिलाड़ी को एलबीडब्ल्यू किया. अंपायर ने फैसला सुनाने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई. हालांकि सैम ने रिव्यू लिया. मगर रिप्ले में दिखा की गेंद उनके मिडिल स्टंप पर लग रही थी. सैम अयूब को पवेलियन लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: अब से 36 दिनों बाद भारत की जर्सी पहनेंगे विराट कोहली, इस टीम के खिलाफ खेलने उतरेंगे
ओमान की शानदार शुरुआत
ओमान ने पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ शानदार शुरुआत की. उनके गेंदबाजों ने उन्हें पहले ही ओवर में सफलता दिला दी. शाह फैजल को इसका श्रेय जाता है. जिन्होंने सैम अयूब को आउट कर अपने खेमे में उत्साह और ऊर्जा का संचार कर दिया.
दूसरे ओवर में स्पिनर शकील अहमद ने भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाए रखा. ओमान को दूसरी सफलता भी मिल जाती. हालांकि दूसरे ओवर की छठी बॉल पर आमिर कलीम ने साहिबजादा फरहान का आसान सा कैच टपका दिया. कलीम अगर ये कैच ले लेते तो पाकिस्तान दो ओवर में अपने दोनों ओपनर्स का विकेट गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो जाती. फिलहाल फरहान के साथ मोहम्मद हारिस क्रीज पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच का क्रेज अब पहले जैसा नहीं, टिकटों की बिक्री पर दिखा इसका असर