/newsnation/media/media_files/2025/09/12/ind-vs-pak-2025-09-12-19-05-06.jpg)
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच का क्रेज अब पहले जैसा नहीं, टिकटों की बिक्री पर दिखा इसका असर Photograph: (X)
IND vs PAK: यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार 14 सितंबर को खेला जाएगा. इस मैच में दो कट्टर प्रतिद्वंदी टीमें आपस में भिड़ेंगी. भारत का सामना पाकिस्तान के साथ होगा. ग्रुप-ए का ब्लॉकबस्टर मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा.
अमूमन भारत-पाकिस्तान मैच में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहता है. हालांकि इस बार ऐसा देखने को नहीं मिलेगा. इसकी वजह है टिकटों की सेल में आई भारी गिरावट.
भारत-पाकिस्तान मैच के क्रेज में कमी
विश्व क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी काफी मशहूर है. इन दोनों का मैच दुनियाभर में देखा जाता है. इसका कारण है दोनों टीमों की कट्टर प्रतिद्वंदिता. जो इस मुकाबले को अधिक खास बनाती है. भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर अपना सबकुछ न्योछावर करते हुए नजर आते हैं. इन दोनों टीमों के फैंस भी काफी जुनूनी होते हैं.
अपनी टीम को हारता हुआ नहीं देख पाते. हालांकि अब इस लोकप्रिय मुकाबले की लोकप्रियता में कमी आई है. एशिया कप इसका ताजा उदाहरण है. 14 सितंबर को होने वाले मैच में दुबई का स्टेडियम आधे से ज्यादा खाली रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: अब से 36 दिनों बाद भारत की जर्सी पहनेंगे विराट कोहली, इस टीम के खिलाफ खेलने उतरेंगे
टिकटों की बिक्री में दिखी भारी गिरावट
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप के मैच की टिकटें नहीं बिक रही है. इतिहास में ऐसा बहुत कम देखने को मिला है. जब इस ब्लॉकबस्टर मैच को स्टेडियम में बैठकर देखने के लिए फैंस के बीच उत्साह नजर नहीं आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच से दो दिन पहले तक करीब 50 प्रतिशत टिकटों की बिक्री नहीं हुई है. भारतीय फैंस के बीच इस मुकाबले को लेकर काफी आक्रोश है.
फैंस के बीच मुकाबले को लेकर आक्रोश
सोशल मीडिया पर भारी तादाद में लोग भारत-पाकिस्तान मैच को बॉयकॉट कर रहे हैं. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकी संगठन द्वारा किया गया हमला इसका प्रमुख कारण है. इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. वहीं 17 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर आई थी. बदले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'बूढ़ा दिख रहा है', विराट कोहली की लेटेस्ट फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कही ऐसी बातें