/newsnation/media/media_files/2025/01/15/ROAhjpmw3RVp30qhxe7V.jpg)
Champions Trophy 2025 (Image- Social Media)
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई थी. 2025 में पाकिस्तान के आयोजन में हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) का 9 वां एडिशन है. अबतक कई टीमें इस टूर्नामेंट को 2-2 बार जीत चुकी हैं तो कई टीमों ने एक बार ये टूर्नामेंट जीता है. मौजूदा विजेता पाकिस्तान है. 2017 में आखिरी बार खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर अपना पहला खिताब जीता था. एक ऐसी टीम है जो वनडे और टी 20 विश्व कप तो जीत चुकी है लेकिन अबतक चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब नहीं जीता है.
इस टीम ने नहीं जीता है खिताब
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ऐसी टीम है जो वनडे और टी 20 विश्व कप तो जीत चुकी है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में अबतक उसका हाथ खाली है. बता दें कि इंग्लैंड ने 2010 और 2022 का टी 20 विश्व कप जीता था. इसके अलावा 2019 का वनडे विश्व कप भी जीता था.
2 बार गंवाया मौका
ऐसा नहीं है कि इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. इंग्लैंड पिछले 8 बार में 2 बार फाइनल खेली है लेकिन दोनों ही बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. 2004 में फाइनल में इंग्लैंड को वेस्टइंडीज ने हराया था जबकि 2013 में उसे भारत के हाथ हार का सामना करना पड़ा था.
ये टीमें सर्वाधिक सफल
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे सफल टीम की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और भारत का नाम सबसे उपर है. 2006 और 2009 में ऑस्ट्रेलिया विजेता रही थी. भारत 2022 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रही जबकि 2013 में विजेता रही थी. 1998 में साउथ अफ्रीका, 2000 में न्यूजीलैंड, 2004 में वेस्टइंडीज, 2017 में पाकिस्तान ने खिताब जीता था. 2025 में इन्हीं टीमों में कोई विजेता होगा, इंग्लैंड अपना पहला खिताब जीतेगी या फिर कोई तीसरी टीम बाजी मारेगी इसके लिए 9 मार्च तक का इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारत की तरफ से इन 3 खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर, जानें कौन है टॉप पर
ये भी पढ़ें- IND W vs IRE W: भारतीय टीम को मिली वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत, तीसरे वनडे में आयरलैंड को रौंदा