Champions Trophy 2025: भारत की तरफ से इन 3 खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर, जानें कौन है टॉप पर

Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसे-ऐसे कारनामे किए हैं, जो आज भी फैंस के दिलों में ताजा हैं. क्या आप जानते हैं, इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर किस भारतीय बल्लेबाज ने बनाया है? आइए, जानते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
indian players highest individual score champions trophy 2025

Champions Trophy 2025: भारत की तरफ से इन 3 खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर, जानें कौन है टॉप पर Photograph: (Social Media)

Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी, जिसे मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है, क्रिकेट का एक बड़ा और टूर्नामेंट है. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और यूएई में हाइब्रिड मॉडल मे खेला जाएगा जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. इसकी सुरुआत 19 फरवरी से होगी. भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में हमेशा से ही शानदार प्रदर्शन रहा है. गेंदबाज और बल्लेबाज दोनो ने ही अच्छा प्रदर्शन किया है, आइए जाने उन तीन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में , जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर बनाए हैं.

Advertisment

1. सौरव गांगुली 

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रहे सौरव गांगुली  ने 2000 में खेली गई चैंपियंस ट्रॅाफी मे नैरोबी में  हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में नाबाद 141* रन बनाए थे. इस पारी मे सौरव गांगुली ने  142 गेंदों  का सामना किया था जिसमे 11 चौके और 6 छक्के लगाए थे. गांगुली की इस पारी ने भारतीय टीम को जीत की ओर बढ़ाया और यह पारी आज भी फैंस के दिलों में ताजा है.

2. सचिन तेंदुलकर 

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर ने 1998 में ढाका मे हुए पहले मिनी वर्ल्ड कप  में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 141 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस पारी के लिए 128 गेंदों का सामना किया था जिसमे 13 चौके और 3 छक्के लगाए. सचिन की यह पारी न केवल भारतीय टीम के लिए अहम साबित हुई थी

3. वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए माने जाते थे.सहवाग ने अपने करिअर मे कई तूफानी पारी खेली है इसी मे से एक पारी 2002 में कोलंबो में इंग्लैंड के खिलाफ  वीरेंद्र सहवाग ने 104 गेंदों में 21 चौके और 1 छक्के की मदद से 126 रन बनाए थे. 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों ने कई बार अपनी प्रतिभा और ताकत का प्रदर्शन किया है. सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की ये पारियां इस बात का सबूत हैं कि भारतीय क्रिकेट ने इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा है. 

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जाएंगे कप्तान रोहित शर्मा! BCCI के सूत्र ने दिया बड़ा अपडेट

यह भी पढ़ें:  खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली फिर पहुंचे वृंदावन, प्रेमानंद महाराज के बाद अब इस मंदिर में लगाई हाजिरी

Champions Trophy 2025 IND vs PAK Champions Trophy 2025 Host Champions Trophy 2025 News Champions Trophy 2025 update Champions Trophy 2025 Champions Trophy 2025 teams Champions Trophy 2025 in Pakistan Champions Trophy 2025 schedule Champions Trophy 2025 date
      
Advertisment