logo-image

टेनिस : ओसाका, बार्टी और केरबेर सिनसिनाटी के तीसरे दौर में

टेनिस : ओसाका, बार्टी और केरबेर सिनसिनाटी के तीसरे दौर में

Updated on: 19 Aug 2021, 02:25 PM

सिनसिनाटी:

दूसरी वरियता प्राप्त जपान की नाओमी ओसाका ने अमेरिका के कोको गॉफ को 4-6, 6-3, 6-4 से हरा कर यहां चल रहे सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में जगह बना ली है।

इस बीच, महिला में वल्र्ड नंबर 1 ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी भी ग्रेट ब्रिटेन की हीथर वॉटसन के खिलाफ 6-4, 7-6 (3) की जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंच गई, जबकि गत चैंपियन बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने एलिसन रिस्के को 6-2, 7-5 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। तीसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस की अरिना सबलेंका को स्पेन की पाउला बाडोसा के हाथों राउंड-32 के मुकाबले में 5-7, 6-2, 7-6 (4) से हार का सामना करना पड़ा।

जर्मनी की पूर्व विश्व नंबर 1 एंजेलिक केरबेर ने राउंड ऑफ 16 में एलिना स्वितोलिना को 7-5, 2-6, 6- से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

दूसरे दौर के मैचों में, चेक गणराज्य की करोलिना प्लिस्कोवा ने कजाकिस्तान की यूलिया पुतिनत्सेवा को 6-2, 6-2 से हराया।

बेलिंडा बेनसिच ने अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 7-6(1), 6-1 से हराया।

ट्यूनीशिया के ओन्स जेबेउर ने छठी वरीयता प्राप्त पोलैंड की इगा स्विएटेक को 6-3, 6-3 से हराया, जबकि स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा ने फ्रांस की कैरोलिना गार्सिया को 6-4, 6-3 से हराया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.