/newsnation/media/media_files/2025/10/06/nzw-vs-saw-live-update-new-zealand-set-232-runs-target-2025-10-06-18-25-20.jpg)
NZW vs SAW live update new zealand set 232 runs target Photograph: (social media)
NZW vs SAW: आईसीसी वुमेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 7वां मैच न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बैटिंग करने आई कीवी टीम पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 231 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. अब अफ्रीकी टीम को यदि जीत का खाता खोलना है, तो 232 रन बनाने होंगे.
ऑस्ट्रेलिया ने दिया 232 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी. पहला विकेट सुजी बेट्स के रूप में गिरा, जो गोल्डन डक पर ही आउट हो गईं. फिर कीवी खिलाड़ियों ने साझेदारी बनाने की कोशिश की, लेकिन अफ्रीकी गेंदबाजों ने बार-बार वापसी की और विकेट लिए.
न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी पारी कप्तान सोफी डिवाइन ने खेली, जो 98 गेंदों पर 85 रन बनाकर आउट हुईं. उनके अलावा ब्रूक हालिडे ने 45 और जॉर्जी प्लिमर ने 31 रनों की पारी खेली. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम 47.5 ओवरों में 231 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
The focus is sharp as England prepare for the next #CWC25 encounter against Bangladesh 🎯
— ICC (@ICC) October 6, 2025
Grab you tickets to catch #BANvENG LIVE ➡️ https://t.co/GfxlP1DiS5pic.twitter.com/DgRSAth99R
What a no-look run-out from Marizanne Kapp! 🤯 #CWC25 | Watch now 🎥👇https://t.co/3b4k7eETcs
— ICC (@ICC) October 6, 2025
साउथ अफ्रीका ने की अच्छी गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे खतरनाक गेंदबाजी Nonkululeko Mlaba ने की, जिन्होंने कमाल का स्पेल फेंका, जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए. उनके अलावा, Chloe Tryon, Marizanne Kapp, Ayabonga Khaka, Nadine de Klerk ने एक-एक विकेट चटकाए.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका महिला : लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिजैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (डब्ल्यू), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
न्यूजीलैंड महिला : सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (सी), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (डब्ल्यू), जेस केर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन, ब्री इलिंग
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा है शुभमन गिल का वनडे रिकॉर्ड? आंकड़े बढ़ा देंगे फैंस की टेंशन
ये भी पढ़ें: 'ऐसा होता तो नहीं खेलते',सुनील गावस्कर ने विराट-रोहित के ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उपलब्ध होने पर दिया बयान