/newsnation/media/media_files/2025/07/16/nz-vs-rsa-result-new-zealand-beat-south-africa-by-21-runs-in-tri-series-2025-07-16-20-00-37.jpg)
NZ vs RSA result new zealand beat south africa by 21 runs in tri series Photograph: (social media)
NZ vs RSA Result: जिम्बाब्वे में खेली जा रही ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को हरा दिया है. ये सीरीज का दूसरा मैच था, जिसमें कीवी टीम ने अफ्रीकी टीम को 21 रन से हराकर एक धमाकेदार जीत दर्ज की और अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया.
साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हराया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 174 रनों का टारगेट सेट किया था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 18.2 ओवर में ही 152 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने 35(18) रनों की अहम पारी खेली.
इसके अलावा जॉर्ज लिंडे ने 20 गेंद पर 30 रन की पारी खेली. मगर, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और पूरी टीम न्यूजीलैंड की तीखी गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. बतते चलें, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हैनरी और जेकब डुफी ने 3-3 विकेट लिए. ईश सोढ़ी के खाते में 2 और मिचेल सैंटनर के खाते में 1 विकेट आया.
न्यूजीलैंड ने दिया था 174 रनों का टारगेट
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और न्यूजीलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जहां, पहले बैटिंग करने आई कीवी टीम ने 20 ओवर में 173/5 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टिम रॉबिन्सन ने 75(57) रन और बेवन जेकब्स ने 44(30) रन की अहम पारी खेली. इस तरह कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 174 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था.
अंक तालिका में नंबर-1 बनी न्यूजीलैंड की टीम
जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैचट साउथ अफ्रीका ने जीता था और अब दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की. इस तरह कीवी टीम अंक तालिका में 2 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, अफ्रीकी टीम दूसरे पायदान पर है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर का KING है इंग्लैंड का ये बल्लेबाज, आंकड़े देख भारतीय खेमे की बढ़ेगी टेंशन
ये भी पढ़ें: BCCI से ज्यादा सैलरी देता है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, इंग्लिश खिलाड़ियों की सालाना सैलरी होती है इतने करोड़