/newsnation/media/media_files/2025/09/03/ravindra-jadeja-2025-09-03-15-10-16.jpg)
ICC Rankings: हार्दिक पांड्या नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी है वनडे में भारत का नंबर-1 ऑलराउंडर Photograph: (X)
ICC Rankings: आईसीसी ने हाल ही में ताजा रैंकिंग जारी की है. जिसके मुताबिक ऑलराउंडर की सूची में जिम्बाब्वे का एक खिलाड़ी पहले पायदान पर काबिज हो गया है. ये और कोई नहीं बल्कि टीम के स्टार क्रिकेटर सिकंदर रजा हैं.
उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. रजा ने लगातार दो मैचों में शानदार पारियां खेलीं. टीम इंडिया की बात करें तो उनके नंबर-1 ऑलराउंडर 36 वर्षीय रविंद्र जडेजा हैं.
जडेजा हैं भारत के नंबर-1 ऑलराउंडर
भारत के नंबर-1 वनडे ऑलराउंडर और कोई नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा हैं. हाल ही में आईसीसी ने जो ताजा रैंकिंग जारी की है, उसमें जडेजा अन्य भारतीय हरफनमौला खिलाड़ियों जैसे- हार्दिक पांड्या व अक्षर पटेल की तुलना में सबसे आगे हैं. हालिया आईसीसी मेंस वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में 36 वर्षीय खिलाड़ी नौवें पायदान पर मौजूद हैं. उनके 220 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. जडेजा के बाद अक्षर पटेल हैं.
अक्षर रैंकिंग में 15वें पायदान पर काबिज हैं. 31 वर्षीय खिलाड़ी के 200 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की बात करें तो उन्हें दो स्थानों का नुकसान पहुंचा है. हार्दिक अब आईसीसी मेंस ओडीआई ऑलराउंडर रैंकिंग में 23वें नंबर पर आ गए हैं. बता दें कि इससे पहले वह 21वें नंबर पर थे. 31 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर के 181 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.
ये भी पढ़ें: CAN vs NAM: नामिबिया क्रिकेट टीम ने किया कमाल, ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में कनाडा को हराया
जिम्बाब्वे के खिलाड़ी पहले नंबर पर पहुंचे
आईसीसी की हालिया एकदिवसीय रैंकिंग में ऑलराउंडर्स की लिस्ट में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा पहले नंबर पर जा पहुंचे हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के अजमतुल्ला ओमरजाई को पछाड़कर नंबर-1 की कुर्सी हासिल की. रजा के 302 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. ये उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के साथ-साथ रेटिंग प्वॉइंट्स भी हैं.
उन्होंने इसके लिए दो स्थान की छलांग लगाई है. इससे पहले वह तीसरे नंबर पर मौजूद थे. 39 वर्षीय क्रिकेटर ने ओमरजाई के साथ-साथ मोहम्मद नबी को भी पीछे छोड़ा. रजा ने श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे मैचों में क्रमश: 92 व 59 रनों की पारियां खेलीं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
New No.1 👀
— ICC (@ICC) September 3, 2025
More as a Zimbabwe all-rounder stands at the top of the latest ICC ODI rankings ⬇️https://t.co/73Dg25vySJ
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'जिन्हें खो दिया उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं', बेंगलुरु भगदड़ के 3 महीने बाद पहली बार बोले विराट कोहली