/newsnation/media/media_files/2025/07/13/kl-rahul-2025-07-13-11-26-26.jpg)
'कोई भी अपना विकेट नहीं फेंकना चाहता', ऋषभ पंत के रन आउट पर केएल राहुल ने दिया ये बयान Photograph: (X)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में उस समय निर्णायक मोड़ आया, जब तीसरे दिन लंच से ठीक पहले ऋषभ पंत रन आउट हो गए. केएल राहुल के साथ तालमेल में कमी की वजह से पंत को अपना विकेट गंवाना पड़ा. दिन का खेल समाप्त होने के बाद केएल ने प्रेस कांफ्रेंस में इसको लेकर अपनी बात कही.
पंत के रन आउट पर बोले केएल
ये वाकया तीसरे दिन लंच से ठीक पहले हुआ. इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर 66वां ओवर डालने आए. पहली बॉल पर केएल राहुल ने डीप प्वॉइंट की तरफ खेला. फील्डर गेंद से दूर था. ऐसे में राहुल दो रन चाहते थे. हालांकि ऋषभ पंत पहला रन धीमा दौड़े. जिसके चलते एक ही रन हो पाया. जिससे राहुल 98 पर पहुंचे. पंत ने अगली गेंद को सुरक्षात्मक तरीके से खेल दिया. जिसपर कोई रन नहीं आया.
वहीं अगली बॉल वह कवर प्वॉइंट की ओर खेलकर रन के लिए भागे. मगर नॉन स्ट्राइक एंड की तरफ बेन स्टोक्स ने डायरेक्ट हिट पर उन्हें रन आउट कर दिया. रन लेने के दौरान ऋषभ क्रीज से आगे निकलकर एक पल के लिए रुके. भारतीय खिलाड़ी यहीं गलती कर बैठे.
इस रन आउट को केएल राहुल ने काफी निराशाजनक बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ ही ओवर पहले उनकी पंत के साथ अपना शतक पूरा करने को लेकर बात हुई थी.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वनडे में कमाल का प्रदर्शन किया, मगर टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुए वैभव सूर्यवंशी
भारतीय खिलाड़ी ने दिया ये बयान
"बेशक थोड़ी निराशा हुई. क्योंकि हम वाकई अच्छी स्थिति में थे. मैंने और ऋषभ ने लंबी साझेदारी की, लेकिन हम दोनों आउट हो गए. ऋषभ लंच से पहले आउट हो गए और मैं लंच के ठीक बाद आउट हो गया. यह सही नहीं था. हमारे पास टॉप 5 में दो जमे हुए बल्लेबाज़ थे जिन्हें अच्छी शुरुआत मिली. इसलिए आदर्श रूप से आप चाहते हैं कि उनमें से एक या दोनों बड़ा स्कोर बनाएं। टेस्ट मैच में इसी तरह आप विपक्षी टीम के ऊपर दबाव बनाते हैं. इसलिए वह रन आउट बहुत निराशाजनक है".
"कुछ ओवर पहले हमारी बातचीत हुई थी. मैंने उनसे कहा कि अगर हो सके तो मैं लंच से पहले अपना शतक पूरा करने की कोशिश करूंगा. लंच से पहले बशीर के आखिरी ओवर में मुझे लगा कि मेरे पास शतक पूरा करने का अच्छा मौका है. लेकिन बदकिस्मती से मैंने गेंद सीधे फील्डर के पास मार दी, जिसे मैं बाउंड्री के लिए मार सकता था. फिर ऋषभ बस स्ट्राइक रोटेट करना चाहते थे और मुझे स्ट्राइक पर वापस लाना चाहते थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह रन आउट नहीं होना चाहिए था. इसने मैच का मोमेंटम बदल दिया. यह हम दोनों के लिए निराशाजनक था. कोई भी अपना विकेट इस तरह नहीं फेंकना चाहता".
यहां देख सकते हैं वीडियो
RUN OUT! 🙌
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2025
Ben Stokes aims and fires at the stumps and Rishabh Pant is out! ❌ pic.twitter.com/Z9JWwV9aS4
ये भी पढ़ें: INDW vs ENGW: हारकर भी जीत गई भारतीय टीम, आखिरी टी20 में मिली शिकस्त, मगर सीरीज पर किया कब्जा