/newsnation/media/media_files/2025/10/06/indw-vs-pakw-2025-10-06-08-31-35.jpg)
नो हैंडशेक, मच्छरों का अटैक, रन आउट कंट्रोवर्सी, जानें भारत-पाकिस्तान मैच में क्या-क्या हुआ Photograph: (X)
IND vs PAK: भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 में अब तक 6 मैच खेले जा चुके हैं. छठा मुकाबला इंडिया वूमेन और पाकिस्तान वूमेन के बीच हुआ. जिसे इंडिया ने अपने नाम कर लिया.
उन्होंने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में पटखनी दे दी. इस मुकाबले के दौरान नो हैंडशेक, मच्छरों का अटैक और रन आउट कंट्रोवर्सी जैसे कुछ ऐसे वाकये हुए, जिसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं.
IND vs PAK मैच में नो हैंडशेक
पिछले कुछ समय से इसकी काफी बातें हो रही थीं कि क्या एशिया कप की तरह वीमेंस वर्ल्ड कप के दौरान भी भारत और पाकिस्तान के बीच हैंडशेक नहीं होगा? बीते रविवार जब मुकाबला हुआ तब इस सवाल का भी जवाब मिल गया. टॉस के दौरान दोनों कप्तानों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने एक दूसरे की तरफ देखा तक नहीं. मैच के बाद भी ये सिलसिला जारी रही. जहां दोनों टीमों ने खेल भावना से इतर जाकर हाथ न मिलाना सही समझा.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिखाई आंख, फिर हरमनप्रीत कौर ने जो किया, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल
मैच के दौरान मच्छरों का हमला
कोलंबो में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में मच्छरों का हमला देखने को मिला. ये वाकया इंडिया वूमेन की बैटिंग के दौरान हुआ. 34वें ओवर में मच्छरों का एक झुंड पिच के पास मंडराने लगा. जिससे दोनों टीमों के खिलाड़ी परेशान हो गए. पाकिस्तानी की कुछ खिलाड़ी अपने तौलिए से मच्छरों को भगाती नजर आईं. तो वहीं कप्तान फातिमा सना ने एक स्प्रे का भी छिड़काव किया. इस वजह से मैच थोड़ी देर तक रुका रहा.
रन आउट कंट्रोवर्सी से मचा बवाल
पाकिस्तानी की पारी के दौरान एक रन आउट पर जमकर बवाल मचा. क्रांति गौड़ ने चौथे ओवर की आखिरी बॉल मुनीबा अली को विकेटों की तरफ डाली. जो लेफ्ट हैंड बैटर के पैड पर लगकर गली की तरफ चली गई. इंडियन टीम ने इसपर जोरदार अपील की. हालांकि अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया.
इतने में गली में फील्डिंग कर रहीं दीप्ति शर्मा ने गेंद विकेटों पर दे मारी. तब तक मुनीबा क्रीज में वापस नहीं आईं थीं. जिसके चलते उन्हें रन आउट करार दिया गया. मगर वह इस फैसले से नाखुश थीं. उधर पाकिस्तान की कप्तानी फातिमा सना बाउंड्री लाइन के पास चौथे अंपायर से बहस करती हुईं दिखीं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
📸 📸
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
Smiles and celebrations all around! 😊
A massive win in Colombo and #TeamIndia have sealed victory no. 2⃣ in #CWC25 🔝👏
Scorecard ▶ https://t.co/9BNvQl3J59#WomenInBluepic.twitter.com/LlIeJiGrgX
ये भी पढ़ें: 'उन्हें हराने से ज्यादा मजा किसी चीज में नहीं', इंडिया वूमेन ने पाकिस्तान को चटाई धूल, फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन