रविवार से व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू करेंगे बांग्लादेश के नौ क्रिकेटर, बीसीबी ने दी जानकारी

पूर्व कप्तान मुस्तफिजुर रहीम सहित बांग्लादेश के नौ खिलाड़ी रविवार से चार स्थानों पर व्यक्तिगत ट्रेनिंग बहाल करेंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इसकी घोषणा की.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
bangladesh cricket

बांग्लादेश क्रिकेट टीम( Photo Credit : https://twitter.com/BCBtigers)

पूर्व कप्तान मुस्तफिजुर रहीम सहित बांग्लादेश के नौ खिलाड़ी रविवार से चार स्थानों पर व्यक्तिगत ट्रेनिंग बहाल करेंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इसकी घोषणा की. बीसीबी के बयान के अनुसार बोर्ड ने जरूरी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पहले चरण के अभ्यास सत्र के लिये चार स्थल तैयार किये हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- ENG vs WI: लगातार बारिश की वजह से धुला तीसरे दिन का पहला सत्र

बयान के अनुसार, ‘‘खिलाड़ी अकादमी में दौड़ने के अलावा जिम सत्र में हिस्सा लेंगे और इंडोर सेंटर में बल्लेबाजी करेंगे. तीन अन्य स्थलों पर केवल दौड़ने और जिम की सुविधा उपलब्ध है.’’ मुश्फिकुर, इमरूल कायेस, मोहम्मद मिथुन, शफीयुल इस्लाम ढाका में जबकि सैयद खालिद अहमद और नसुम अहमद सिलहट में अभ्यास करेंगे.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉ ने बेन स्टोक्स को बताया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, साथ ही कही ये बड़ी बात

मेहदी हसन और नुरूल हसन खुलना में जबकि नईम हसन चटगांव में अभ्यास करेंगे. पिछले महीने बांग्लादेश के पूर्व वनडे कप्तान मशरफी मुर्तजा के अलावा पूर्व खिलाड़ी नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे.

Source : Bhasha

Sports News Bangladesh Cricket Team BCB Cricket News Bangladesh Cricket Board Mustafizur Rahim
      
Advertisment