/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/18/fdbede9e-5307-40f3-b567-5ca9e03a45e4-50.jpeg)
ओल्ड ट्रैफर्ड( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बारिश के कारण तीसरे दिन का पहला सत्र धुल गया. शनिवार सुबह से ही लगातार बारिश होने की वजह से पूरा मैदान कवर्स से ढका रहा. पहले सत्र का समय बीत जाने के बाद अंपायरों ने लंच ब्रेक की घोषणा कर दी. वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्रैथवेट 6 और अल्जारी जोसेफ 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वेस्टइंडीज ने जॉन कैम्पबेल के रूप में अपना विकेट गंवाया. कैम्पबेल 12 रन बनाकर सैम कर्रन का शिकार बने थे.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉ ने बेन स्टोक्स को बताया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, साथ ही कही ये बड़ी बात
बेन स्टोक्स और डोमिनिक सिबली की शतकीय पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाकर घोषित कर दी. बेन स्टोक्स ने जहां 176 रनों की पारी खेली तो वहीं डोमिनिक सिबली ने भी 120 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के 469 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं.
Source : News Nation Bureau