What is NightWatchman: टेस्ट क्रिकेट में क्या होता है नाइटवॉचमैन? गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया ने किया इसका इस्तेमाल

What is NightWatchman In Test: गुवाहाटी टेस्ट मैच में नाइटवॉचमैन के तौर पर भारतीय टीम ने कुलदीप यादव को भेजा. आइए जानते हैं कि टेस्ट में नाइटवॉचमैन क्या होता है?

What is NightWatchman In Test: गुवाहाटी टेस्ट मैच में नाइटवॉचमैन के तौर पर भारतीय टीम ने कुलदीप यादव को भेजा. आइए जानते हैं कि टेस्ट में नाइटवॉचमैन क्या होता है?

author-image
Sonam Gupta
New Update
NightWatchman what is in test cricket why team india send kuldeep yadav at number 4 during ind vs sa guwahati test

NightWatchman what is in test cricket why team india send kuldeep yadav at number 4 during ind vs sa guwahati test

What is NightWatchman In Test: गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका के दिए 549 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले नाइटवॉचमैन का इस्तेमाल किया और कुलदीप यादव को मैदान पर भेजा. ऐसे में आइए जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में आखिर नाइटवॉचमैन कौन होता है? इसका इस्तेमाल टीमें कब और क्यों करती हैं?

Advertisment

क्या होता है नाइटवॉचमैन?

टेस्ट क्रिकेट में 'नाइटवॉचमैन' का इस्तेमाल बल्लेबाजी टीम करती है. वह एक निचले क्रम का बल्लेबाज होता है जिसे दिन के खेल के खत्म होने से पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जाता है, खासकर जब टीम कमजोर स्थिति में हो, जिसका मुख्य उद्देश्य, दिन का खेल समाप्त होने तक अपने मुख्य बल्लेबाजों के विकेटों के नुकसान को रोकना है और अगले दिन के खेल के लिए अधिक सक्षम बल्लेबाजों को बचाना हो. तब टीमें  'नाइटवॉचमैन' का इस्तेमाल करती है.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने आखिरकार घोषित की पारी, भारत के सामने चौथी पारी में रखा इतने रनों का लक्ष्य?

कुलदीप यादव को NightWatchman के तौर पर भेजा गया

गुवाहाटी टेस्ट की चौथी पारी में यशस्वी जायसवाल और फिर केएल राहुल के सस्ते में आउट होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने कुलदीप यादव को बल्लेबाजी के लिए भेजा. कुलदीप नाइटवॉचमैन के रूप में मैदान पर उतरे और उन्हें जिस काम के लिए भेजा गया था, वही किया.

कुलदीप ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अपना विकेट नहीं गिरने दिया, वह 22 गेंदों पर 4 रन बनाए. आपको बता दें, कुलदीप ने पहली पारी में कमाल की बल्लेबाजी की थी. उन्होंने सबसे अधिक 134 गेंदें खेलीं, जिसमें 19 रन बनाए थे.

पांचवें दिन भारत ड्रॉ करना चाहेगा गुवाहाटी टेस्ट

साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 549 रनों का लक्ष्य मिला है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 27/2 रन बनाए. अब भारत को जीतने के लिए पांचवें दिन 522 रन बनाने हैं. मगर, आज तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी में इतना बड़ा स्कोर कभी भी चेज नहीं हुआ है. ऐसे में टीम इंडिया गुवाहाटी टेस्ट को ड्रॉ करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में शर्मनाक हार की कगार पर भारत, साउथ अफ्रीका ने दिया इतना बड़ा लक्ष्य, हासिल करना मुश्किल

Nightwatchman
Advertisment