/newsnation/media/media_files/2025/11/25/ind-vs-sa-day-4-report-south-africa-set-549-runs-target-india-scored-27-runs-still-trailing-by-522-runs-2025-11-25-16-12-52.jpg)
IND vs SA day 4 report south africa set 549 runs target India scored 27 runs still trailing by 522 runs
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 549 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया है. इसके जवाब में टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 27/2 रन बोर्ड पर लगाया और अभी भी टीम इंडिया इस मैच में 522 रनों से पीछे है.
भारत अभी भी 522 रन से पीछे
साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. पहले तो टीम गेंद से कुछ खास नहीं कर सकी और फिर जब चौथे दिन के आखिरी सेशन में भारत की बल्लेबाजी आई, तो वहां भी ओपनिंग बल्लेबाजी जिम्मेदा नहीं उठा सके और पवेलवियन लौट गए.
यशस्वी जायसवाल 13 और केएल राहुल 6 के स्कोर पर आउट हो गए. इस तरह चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 27/2 का स्कोर बना लिया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 522 रन से पीछे है.
Stumps on Day 4⃣
— BCCI (@BCCI) November 25, 2025
See you tomorrow for Day 5️⃣ action.
Scorecard ▶️ https://t.co/Hu11cnrocG#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/MXqtMGMhay
ये भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया को भारत में क्लीन स्वीप करने की कगार पर दक्षिण अफ्रीका, जानिए आखिरी बार कब हुआ था ऐसा?
साउथ अफ्रीका ने भारत को दिया 549 रनों का लक्ष्य
गुवाहाटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से कमाल की बल्लेबाजी हुई. पहली पारी में तो टीम ने 489 रन बनाए और दूसरी पारी में टीम ने 260/5 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. इस दौरान साउथ अफ्रीका के पास 548 रनों की लीड रही. दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे बड़ी 94 रनों की पारी खेली. वह भले ही शतक लगाने से चूक गए हो, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. उनके अलावा टोनी डी जोर्जी 49 के स्कोर पर आउट हुए.
भारत को दिखाना होगा दम
साउथ अफ्रीका के साथ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पहले से ही 0-1 से पीछे है. वहीं, अब गुवाहाटी टेस्ट मैच में भी भारतीय क्रिकेट टीम की हालत खराब है. उनके सामने 549 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. अब भारत को यदि मैच जीतना है, तो उसे खेल के पांचवें दिन 522 रन बनाने होंगे. जबकि साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए सिर्फ 8 विकेट की जरूरत है. यहां से टीम इंडिया इस टेस्ट को ड्रॉ करने की ओर देखेगी, मगर उसके लिए भी खिलाड़ियों को क्रीज पर टिकने का दम दिखाना होगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us