IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने आखिरकार घोषित की पारी, भारत के सामने चौथी पारी में रखा इतने रनों का लक्ष्य?

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 548 रनों की बढ़त लेकर पारी को घोषित कर दिया है. भारत के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा है.

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 548 रनों की बढ़त लेकर पारी को घोषित कर दिया है. भारत के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA south africa set 549 runs target for team india in guwahati test on 260-6 runs score

IND vs SA south africa set 549 runs target for team india in guwahati test on 260-6 runs score

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम की ओर से कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली है. टेम्बा बावुमा ने 260-5 के स्कोर पर पारी घोषित की और उनके पास 548 रनों की बढ़त है. अब भारत को यदि गुवाहाटी टेस्ट मैच जीतना है, तो उन्हें 549 रन बनाने होंगे.

Advertisment

साउथ अफ्रीका ने 548 के स्कोर पर घोषित की पारी

गुवाहाटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से कमाल की बल्लेबाजी हुई. पहली पारी में तो टीम ने 489 रन बनाए और दूसरी पारी में टीम ने 260/5 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. इस दौरान साउथ अफ्रीका के पास 548 रनों की लीड रही. दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे बड़ी 94 रनों की पारी खेली. वह भले ही शतक लगाने से चूक गए हो, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. उनके अलावा टोनी डी जोर्जी 49 के स्कोर पर आउट हुए.

साउथ अफ्रीका ने भारत को दिया 549 रनों का लक्ष्य

साउथ अफ्रीका ने 260/5 के स्कोर पर पारी घोषित की, जब उसके पास 549 रनों की लीड रही. इस तरह गुवाहाटी टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने भारत के सामने 549 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसे चेज करना भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि आज तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी में इतना बड़ा स्कोर कभी चेज नहीं हुआ. हालांकि, ये कहना गलत नहीं होगा कि ऋषभ पंत की टीम यदि इस स्कोर को चेज करने में सफल होती है, तो ये ऐतिहासिक होगा.

पारी घोषित करने में देरी क्यों कर रहे थे टेम्बा बावुमा?

साउथ अफ्रीका के पास जब 450 रनों की बढ़त थी, तभी से सोशल मीडिया पर और कमेंटेटर्स के बीच चर्चा शुरू हो गई थी कि पारी घोषित की जा सकती है. मगर, टेम्बा बावुमा पारी घोषित करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे थे. हालांकि, आखिर में उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स के आउट होते ही पारी घोषित कर दी. इससे समझ आता है कि कप्तान टेम्बा बावुमा स्टब्स को  उनका शतक पूरा करने का मौका दे रहे थे.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी चेज नहीं हुआ 450 प्लस का लक्ष्य, जानिए कितना है भारत का हाईएस्ट रन चेज?

ind-vs-sa
Advertisment