/newsnation/media/media_files/2025/09/07/nicholas-pooran-2025-09-07-12-31-17.jpg)
मोईन अली की करिश्माई गेंद पर हुए क्लीन बोल्ड, निकोलस पूरन रह गए हक्के बक्के, वायरल हुआ ये वीडियो Photograph: (X)
दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग में से एक सीपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. अब तक टूर्नामेंट में 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं. बीते 6 सितंबर को दो धुरंधर टीमों की भिड़ंत देखने को मिली. त्रिनबाग नाईट राइडर्स की भिड़ंत गुयाना अमेजन वॉरियर्स से हुई.
गुयाना में खेले गए मुकाबले में अमेजन वॉरियर्स विजयी रही. मुकाबले के दौरान नाईट राइडर्स के कप्तान निकोलस पूरन मोईन अली की एक खतरनाक गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
मोईन अली ने पूरन को चौंकाया
निकोलस पूरन कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ मैच में कुछ खास नहीं कर सके. 29 वर्षीय बल्लेबाज 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके लिए उन्होंने 10 गेंदें खेलीं. अपनी पारी में पूरन ने तीन चौके लगाए. साथ ही इस खिलाड़ी ने 13 मिनट क्रीज पर बिताए. उन्हें गुयाना के स्पिनर मोईन अली ने चलता किया. राइट आर्म ऑफ स्पिनर ने निकोलस पूरन को क्लीन बोल्ड कर दिया.
अली ने पूरन को वो गेंद डाली, जो एक ऑफ स्पिनर की ड्रीम बॉल होती है. दाएं हाथ के गेंदबाज ने त्रिनबाग के बैटर को लेग स्टंप के बाहर गेंद डाली. जो पिच पर गिरकर लेफ्ट हैंड बैटर का ऑफ स्टंप उड़ा ले गई. निकोलस पूरन इस बॉल पर डिफेंस करने गए थे. जैसे ही उनकी गिल्लियां बिखरी, उन्होंने पीछे मुड़कर देखा. वह काफी हैरान नजर आ रहे थे. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि कैसे आउट हो गए.
ये भी पढ़ें: गेंदबाज ने डाला ऐसा खतरनाक बाउंसर, बल्लेबाज के सिर पर लगी गेंद, टूट गया हेलमेट, वीडियो हुआ वायरल
गुयाना ने दर्ज की बेहतरीन जीत
गुयाना अमेजन वॉरियर्स त्रिनबागो नाईट राइडर्स को हराने में कामयाब रही. निकोलस पूरन की अगुवाई वाली टीम ने कायरन पोलार्ड के 54 रनों की बदौलत मेजबान टीम के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे इमरान ताहिर की टीम एक गेंद पहले 7 विकेट गंवाकर हासिल करने में सफल हो गई. एक विकेट लेने के साथ 14 गेंदों पर 26 रन बनाने वाले ड्वेन प्रिटोरियस प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Moeen Ali, you are kidding me!😮💨
— CPL T20 (@CPL) September 6, 2025
Nicholas Pooran goes to a beauty.#CPL25#CricketPlayedLouder#BiggestPartyInSport#GAWvTKR#GuardianGrouppic.twitter.com/HtWLoY0r4K
ये भी पढ़ें: Rinku Singh: एशिया कप खेलने के लिए यूएई गए रिंकू सिंह, इधर यूपी टी20 लीग के फाइनल में हार गई उनकी टीम