New Zealand: जिम्बाब्वे में चल रही टी20 ट्राई सीरीज के तहत बीते 24 जुलाई को न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे की टक्कर हुई. इस मैच को कीवी टीम ने जीत लिया. हरारे में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया.
शानदार गेंदबाजी करने वाले लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मिचेल सैंटनर की अगुवाई वाली टीम अब 26 जुलाई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी.
न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को हराया
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने उतरी इस टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर टिम साइफर्ट ने 45 बॉल पर 75 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं रचिन रविंद्र ने भी 39 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली. वहीं जिम्बाब्वे की बॉलिंग की बात करें तो रिचर्ड नगारवा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए.
191 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने आई जिम्बाब्वे अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. वह 18.5 ओवर में 130 रन बनाकर सिमट गई. कीवी स्पिनर ईश सोढ़ी ने कहर बरपाने वाली गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में केवल 12 रन खर्च कर चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. 32 वर्षीय क्रिकेटर अपनी परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शतक से चूके क्राउली-डकेट, मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड टीम भारत पर हावी, 358 के जवाब में बना दिए 225/2
साउथ अफ्रीका के साथ फाइनल
टी20 ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड का सफर काफी कमाल का रहा है. उन्होंने ग्रुप स्टेज में अपने चार में से 4 मैच जीते. अब फाइनल में उनकी भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ होगी. खिताबी मुकाबले में ये दोनों टीमें 26 जुलाई को हरारे में आमने-सामने होंगी.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जोफ्रा ऑर्चर की गेंद से हवा में उड़ा स्टंप, दूर जा दिरा, फिर इंग्लैंड गेंदबाज ने जश्न में मारी लात, देखें Video