ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को हराकर ध्वस्त किया 67 साल का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ तीसरी बार हुआ है ऐसा

ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 359 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. दरअसल यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पारी और रनों के अंतर के आधार पर तीसरी सबसे बड़ी जीत है.

ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 359 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. दरअसल यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पारी और रनों के अंतर के आधार पर तीसरी सबसे बड़ी जीत है.

author-image
Roshni Singh
New Update
ZIM vs NZ

ZIM vs NZ Photograph: (Social Media)

Advertisment

ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट मैच में करारी शिकस्त दिया है. बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टेस्ट को तीसरे दिन ही न्यूजीलैंड ने अपने नाम कर लिया. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. दरअसल न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 359 रनों से हाराया है. ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पारी और रनों के अंतर के मामले में अब तक की तीसरी सबसे बड़ी जीत भी है. इसी के साथ न्यूजीलैंड जिम्बाब्वे को उसी के घर में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. 

जकारी फाउलकेस ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मचाया धमाल

न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में 3 विकेट पर 601 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद तीसरे दिन न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू मैच खेल रहे तेज गेंदबाज जकारी फाउलकेस ने शानदार बॉलिंग करते हुए टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल लेकर धमाल मचाया, जिसके बाद जिम्बाब्वे टीम की दूसरी पारी को 117 रनों के स्कोर सिमट गई.

जकारी फाउलकेस ने दूसरी पारी में 9 ओवर्स में सिर्फ 37 रन देकर 5 विकेट लेने का कारनामा किया. वहीं मैट हेनरी और जैकब डफी ने 2-2 विकेट चटकाए. इन गेंदबाजों के दम पर न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की. वहीं जिम्बाब्वे की टेस्ट क्रिकेट में से सबसे बड़ी हार है.

टेस्ट क्रिकेट में पारी और रनों के अंतर से अब तक की सबसे बड़ी जीत:

इंग्लैंड - पारी और 579 रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 1938)

ऑस्ट्रेलिया - पारी और 360 रन (बनाम साउथ अफ्रीका, साल 2002)

न्यूजीलैंड - पारी और 359 रन (बनाम जिम्बाब्वे, साल 2025)

वेस्टइंडीज - पारी और 336 रन (बनाम भारत, साल 1958)

न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों ने खेली शतकीय पारी

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जमकर धमाल मचाया. कीवी टीम के 3 बल्लेबाजों ने 150 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया. डीवोन कॉन्वे ने जहां 153 रनों की पारी खेली. वहीं रचिन रवींद्र 165 रन और हेनरी निकल्स ने भी 150 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे. इन खिलाड़ियों के दम पर न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 601 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: लंदन में किस से मिले रोहित शर्मा? वायरल फोटो खूब बटोर रही सुर्खियां

यह भी पढ़ें:  ऋषभ पंत-सूर्या से लेकर रिंकू-आकाश दीप और श्रेयस तक, भारतीय क्रिकेटरों ने इस तरह मनाया Raksha Bandhan 2025, देखें तस्वीरें

sports news in hindi cricket news in hindi Devon Conway Rachin Ravindra Henry Nicholls ZIM vs NZ NZ vs ZIM Zakary Foulkes
      
Advertisment