पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट की ओर से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए नियुक्त किए गए प्रशासकों ने बीसीसीआई ऑफिस में प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी का कार्यालय बंद कर दिया है।
साथ ही इन दोनों कार्यालयों से जुड़े सभी अधिकारियों को भी बर्खास्त कर दिया गया है। अब बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी बोर्ड के लिए अधिकारियों की नियुक्ति और कार्यकाल को देखेंगे। इस बीच बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर निशांत अरो़ड़ा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने 30 जनवरी को बीसीसीआई के लिए चार नए प्रशासक नियुक्त कर दिए थे। अपने फैसले में कोर्ट ने पूर्व सीएजी विनोद राय सहित इतिहासकार रामचंद्र गुहा, पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान डायना एडुल्जी और आईडीएफसी के महानिदेशक विक्रम लिमये को बीसीसीआई का कामकाज देखने के लिए नियुक्त किया था।
विनोद राय को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। इससे पहले 24 जनवरी की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया था वह जिन प्रशासकों की नियुक्ति करेगा वही बीसीसीआई के अगले चुनाव तक बोर्ड का कामकाज संभालेंगे।
यह भी पढ़ें: ICC की बैठक में BCCI को झटका, विरोध के बावजूद नए रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल को मंजूरी
सुप्रीम कोर्ट पहले ही अनुराग ठाकुर को प्रेसिडेंट और अजय शिर्के को बीसीसीआई के सचिव पद से हटा दिया है।
ये भी पढ़ें: मान गए मुलायम, सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए करेंगे चुनाव प्रचार
HIGHLIGHTS
- अटकलें लग रही थीं कि बीसीसीआई ऑफिस से जुड़ी हर बात अनुराग ठाकुर तक पहुंच रही थी
- बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी अब नई नियुक्ति का काम देखेंगे
Source : News Nation Bureau