T20 World Cup 2026 के लिए भारत के पड़ोसी देश ने किया क्वालीफाई, टूर्नामेंट के लिए 19 टीमें हुईं तय

T20 World Cup 2026: नेपाल और ओमान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. बता दें कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेबजानी में खेला जाएगा.

T20 World Cup 2026: नेपाल और ओमान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. बता दें कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेबजानी में खेला जाएगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Nepal Qualify T20 World Cup 2026

Nepal Qualify T20 World Cup 2026 Photograph: (Social Media)

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका दोनों की मेजबानी में अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होना है, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगे. अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए नेपाल और ओमान के टीम ने भी क्वालीफाई कर लिया है. अब सिर्फ एक स्लॉट बचा है. नेपाल ने वर्ल्ड कप ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर के सुपर-6 स्टेज में अब तकअपने चारों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. दूसरी ओर ओमान टेबल-2 पर रहते हुए वर्ल्ड कप में एंट्री मारी है.

Advertisment

नेपाल ने किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वलीफाई

नेपाल और ओमान की टीम पहले से ही टेबल-2 में बने हुई थी. अब बुधवार को यूएई ने समाओ को 77 रनों से हराया, जिसका फायदा नेपाल और ओमान को हुआ और दोनों टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वलीफाई कर लिया. अब इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तीसरी टीम कौन से क्वलीफाई करेगी, इसे लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं हुआ है. टेबल में फिलहाल यूएई नंबर-3 पर है, लेकिन उसकी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अभी जगह पक्की नहीं है.

ओमान ने भी मारी एंट्री

ओमान की टीम पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा रही थी. अब ओमान की टीम तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी. इससे पहले ओमान ने 2026 और 2024 में खेला है. दूसरी ओर नेपाल ने भी तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की की है.

अब सिर्फ एक स्लॉट खाली

टी20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए 19 टीमें तय हो चुकी है और अब सिर्फ एक स्लॉट खाली है, जिसके लिए 3 टीमें रेस में बनी हुई है. एशिया-ईस्ट पेसेफिक क्वालीफायर राउंड के सुपर-6 की प्वाइंट्स टेबल को देखें तो UAE, जापान और कतर के पास क्वालीफाई करने का मौका होगा. ऐसे में इन टीमों के बचे हुए मैच काफी अहम हो गए हैं. यूएई अगर जापान के खिलाफ जीत हासिल करता है, तो वो इस टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर लेगा.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: विराट और रोहित पर पैट कमिंस के बयान से मचा हड़कंप, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कह दी बड़ी बात

यह भी पढ़ें:  PAK vs SA: 39 साल के पाकिस्तानी स्पिनर के सामने जडेजा पड़े फीके, WTC में तीसरी बार किया ये कारनामा

oman cricket team Nepal Cricket Team T20 world Cup 2026 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment