/newsnation/media/media_files/2025/08/04/navjot-singh-sidhu-questioned-gautam-gambhir-shubman-gill-decision-for-playing-akash-deep-despite-injury-2025-08-04-14-34-26.jpg)
navjot singh sidhu questioned gautam gambhir shubman gill decision for-playing-akash-deep-despite-injury Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: भारतीय पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने मौजूदा भारतीय कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के एक बड़े फैसले पर सवाल उठाया है.
navjot singh sidhu questioned gautam gambhir shubman gill decision for-playing-akash-deep-despite-injury Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का 5वां मैच ओवल में खेला जा रहा है. आखिरी दिन भारत को मैच जीतने के लिए 4 विकेट लेने हैं और इंग्लैंड को 35 रन बनाने हैं. मगर, इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू ने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के एक फैसले पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि ये क्राइम है.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में आकाशदीप को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी के साथ-साथ बतौर नाइटवॉचमैन 66 रन की पारी भी खेली. मगर, जब आकाश दूसरी पारी में गेंदबाजी करने आए, तब उन्हें चोट लग गई थी. इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने एक शॉट खेला जो सीधा आकाश दीप के पिंडली पर लगा और उन्हें काफी दर्द में देखा गया.
— The Game Changer (@TheGame_26) August 3, 2025
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल भी आकाश से पूछ रहे थे कि क्या उन्होंने इंजेक्शन लिया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान गिल को ऐसा कहते सुना जा सकता है.
पूर्व भारतीय दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के फैसले से खुश नहीं दिखे कि वह आधे फिट आकाशदीप को खिला रहे हैं और अर्शदीप सिंह जैसे क्वालिटी गेंदबाज को मौका नहीं दे रहे हैं. आकाशदीप की फिटनेस ठीक नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने पिछला मैच भी मिस किया था. ऐसे में मैनेजमेंट अर्शदी सिंह को मौका दे सकती थी.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'आप इंजेक्शन के साथ आकाश दीप को एक टेस्ट मैच में खिला रहे हैं जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बेंच पर बैठे हुए हैं. आपने उन्हें क्यों नहीं खिलाया? आधे फिट गेंदबाजों के साथ जाना गुनाह है. ये एक बहुत बड़ा क्राइम है.’
ये भी पढ़ें: 'सिराज एक वॉरियर हैं', मियां भाई के फैन हुए जो रूट, तारीफ में कहीं बड़ी-बड़ी बातें, जानना है जरूरी
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: क्रिस वोक्स के बैटिंग रिकॉर्ड देखकर बढ़ेगी भारत की चिंता, 5वें दिन बल्लेबाजी के लिए हैं तैयार