IND vs ENG: 'ये एक बहुत बड़ा क्राइम है', गौतम गंभीर और शुभमन गिल पर सिद्धू ने क्यों लगाया ऐसा आरोप?

IND vs ENG: भारतीय पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने मौजूदा भारतीय कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के एक बड़े फैसले पर सवाल उठाया है.

IND vs ENG: भारतीय पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने मौजूदा भारतीय कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के एक बड़े फैसले पर सवाल उठाया है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
navjot singh sidhu questioned gautam gambhir shubman gill decision for-playing-akash-deep-despite-injury

navjot singh sidhu questioned gautam gambhir shubman gill decision for-playing-akash-deep-despite-injury Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का 5वां मैच ओवल में खेला जा रहा है. आखिरी दिन भारत को मैच जीतने के लिए 4 विकेट लेने हैं और इंग्लैंड को 35 रन बनाने हैं. मगर, इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू ने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के एक फैसले पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि ये क्राइम है.

Advertisment

क्यों नाराज हुए नवजोत सिंह सिद्धू?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में आकाशदीप को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी के साथ-साथ बतौर नाइटवॉचमैन 66 रन की पारी भी खेली. मगर, जब आकाश दूसरी पारी में गेंदबाजी करने आए, तब उन्हें चोट लग गई थी. इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने एक शॉट खेला जो सीधा आकाश दीप के पिंडली पर लगा और उन्हें काफी दर्द में देखा गया.

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल भी आकाश से पूछ रहे थे कि क्या उन्होंने इंजेक्शन लिया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान गिल को ऐसा कहते सुना जा सकता है.

क्या बोले सिद्धू?

पूर्व भारतीय दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के फैसले से खुश नहीं दिखे कि वह आधे फिट आकाशदीप को खिला रहे हैं और अर्शदीप सिंह जैसे क्वालिटी गेंदबाज को मौका नहीं दे रहे हैं. आकाशदीप की फिटनेस ठीक नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने पिछला मैच भी मिस किया था. ऐसे में मैनेजमेंट अर्शदी सिंह को मौका दे सकती थी.

 नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'आप इंजेक्शन के साथ आकाश दीप को एक टेस्ट मैच में खिला रहे हैं जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बेंच पर बैठे हुए हैं. आपने उन्हें क्यों नहीं खिलाया? आधे फिट गेंदबाजों के साथ जाना गुनाह है. ये एक बहुत बड़ा क्राइम है.’

ये  भी पढ़ें: 'सिराज एक वॉरियर हैं', मियां भाई के फैन हुए जो रूट, तारीफ में कहीं बड़ी-बड़ी बातें, जानना है जरूरी

ये  भी पढ़ें: IND vs ENG: क्रिस वोक्स के बैटिंग रिकॉर्ड देखकर बढ़ेगी भारत की चिंता, 5वें दिन बल्लेबाजी के लिए हैं तैयार

Team India sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england शुभमन गिल भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment