Najmul Hossain Shanto statement after BAN vs NZ, Champions Trophy: बांग्लादेश क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सफर समाप्त हो चुका है. भारत से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड ने भी बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही टीम का आईसीसी इवेंट से सफर समाप्त हो गया. आइये जानते हैं कीवी टीम से हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने क्या कहा.
कप्तान ने बताए हार के कारण
हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन बीच के ओवरों में बहुत सारे विकेट खो दिए. बल्लेबाजी के लिए यह एक अच्छा विकेट था लेकिन हम अच्छी बैटिंग नहीं कर सके. हमें दो बड़ी साझेदारियों की जरूरत थी. नाहिद शानदार हैं. मैं उनके गेंदबाजी से खुश हूं. पिछले दो सालों में गेंदबाजी में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच महत्वपूर्ण होगा. हम जीत के साथ इवेंट खत्म करना चाहेंगे. बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में हमें सुधार की जरूरत है.
बड़ा वादा करके आए थे
बांग्लादेश लंबे समय से क्रिकेट खेल रही है लेकिन अबतक आईसीसी इवेंट में टीम ने निराश ही किया है. हालांकि हर इवेंट से पहले टीम जीत के दावे करती है. टी 20 विश्व कप 2024 से पहले भी बांग्लादेश कहा था कि वे जीतने जा रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान आने से पहले बांग्लादेश के कप्तान शांतो ने कहा था कि, हम टूर्नामेंट जीतने जा रहे हैं. कप्तान पर अब उनका बड़बोलापन भारी पड़ गया है. टीम ग्रुप स्टेज से एक बार फिर बाहर हो गई है.
ये भी पढ़ें- Rachin Ravindra: रचिन रवींद्र ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
आखिरी मैच पर नजर
बांग्लादेश और पाकिस्तान ग्रुप ए का अपना आखिरी मैच एक दूसरे के खिलाफ 27 फरवरी को खेलेंगी. ये मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपने शुरुआती दोनों मैच भारत और न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. दोनों के बीच होने वाला मैच इनकी प्रतिष्ठा से जुड़ा होगा. देखना होगा पाकिस्तान अपने घर में जीत पाती है या फिर बांग्लादेश जीत के साथ घर वापस लौटेगी.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर, भारत-न्यूजीलैंड ने किया क्वालिफाई
ये भी पढ़ें- Ravindra Jadeja: चैंपियंस ट्रॉफी में ये बड़ा कारनामा कर सकते हैं रवींद्र जडेजा, एक विकेट लेते ही 3 दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे