Rachin Ravindra: रचिन रवींद्र ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के 25 साल के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने इतिहास रच दिचा है. रवींद्र ने ऐसा कारनामा किया है जो उनसे पहले दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है.

Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के 25 साल के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने इतिहास रच दिचा है. रवींद्र ने ऐसा कारनामा किया है जो उनसे पहले दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rachin Ravindra becomes first ever batsman to score century on ODI World Cup and Champions Trophy debut

Rachin Ravindra: रचिन रवींद्र ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने (Image-X)

Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड के 25 साल के खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने इतिहास रच दिया है. भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो उनके पहले किसी भी बल्लेबाज के नाम नहीं था. रवींद्र आईसीसी वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ लगाया शतक

24 फरवरी के पाकिस्तान के रावलपिंडी में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए का मैच खेला गया. ये मैच चैंपियंस ट्रॉफी में रवींद्र का डेब्यू मैच था. न्यूजीलैंड 237 के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए रवींद्र ने 105 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 112 रन की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी.  

विश्व कप में भी लगाया था शतक

वनडे विश्व कप 2023 में भी इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया मैच रचिन रवींद्र का विश्व कप डेब्यू मैच था. रवींद्र ने इस मैच में भी शतक लगाया था. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 283 रन का लक्ष्य दिया था. रचिन रवींद्र तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. सिर्फ 96 गेंद पर 5 छक्के और 11 चौके की मदद से 123 रन की पारी खेल इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड की 9 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी. 

माना जाता है न्यूजीलैंड का भविष्य 

रचिन रवींद्र सिर्फ 25 साल के हैं. वे एक धुरंधर बल्लेबाज होने के साथ साथ बेहतरीन स्पिनर भी हैं. उनके क्रिकेट को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट का भविष्य माना जाता है और वे भविष्य में इस टीम के कप्तान भी बन सकते हैं. साथ ही आने वाले समय में वे विश्व क्रिकेट में एक बड़े बल्लेबाज के रुप में अपनी पहचान बना सकते हैं. रवींद्र ने अबतक 15 टेस्ट में 2 शतक की मदद से 1057 रन बनाए हैं और 10 विकेट झटके हैं. 29 वनडे में 4 शतक की मदद से 970 रन बनाए हैं 18 विकेट लिए हैं वहीं 26 टी 20 में 2 अर्धशतक लगाते हुए 309 रन बनाए हैं और 13 विकेट लिए हैं. 

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर, भारत-न्यूजीलैंड ने किया क्वालिफाई

 ये भी पढ़ें-  Ravindra Jadeja: चैंपियंस ट्रॉफी में ये बड़ा कारनामा कर सकते हैं रवींद्र जडेजा, एक विकेट लेते ही 3 दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे

cricket news in hindi Champions Trophy 2025 Rachin Ravindra ODI World Cup BAN vs NZ rachin ravindra century champions trophy
      
Advertisment