New Update
/newsnation/media/media_files/2025/06/27/mukesh-kumar-and-his-wife-blessed-with-a-baby-boy-2025-06-27-19-49-44.jpg)
Mukesh Kumar and his wife blessed with a Baby Boy Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार के घर किलकारी गूंजी है. उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है. क्रिकेटर ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी.
Mukesh Kumar and his wife blessed with a Baby Boy Photograph: (Social Media)
Mukesh Kumar Blessed With Baby Boy: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी के घर किलकारियां गूंजी है. वो क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि स्टार तेज गेंदबाज मुकेश कुमार है. मुकेश की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है और अब वो पापा बन गए हैं.
भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के घर किलकारियां गूंजी है. जी हां, मुकेश एक नन्हें से बच्चे के पापा बन गए हैं. मुकेश की पत्नी दिव्या सिंह ने एक बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी मुकेश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटॉफॉर्म के जरिए क्रिकेट फैंस तक पहुंचाई. तेज गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने पिता बनने की जानकारी दी.
जानकारी के लिए बता दें कि मुकेश और दिव्या की शादी साल 2023 में हुई थी. दोनों ने 28 नवंबर 2023 को साल फेरे लिए थे. मुकेश बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं और उन्होंने दिव्या के साथ लव मैरिज की थी. अब शादी के डेढ़ साल बाद दोनों के घर पहली बार किलकारी गूंजी है.
31 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट, 6 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होने 7 टेस्ट, 5 वनडे और 20 T20I विकेट चटकाए हैं. मुकेश फिलहाल टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में उनको आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते देखा गया था, जहां उन्होंने 12 मैचों में 34 की औसत के साथ कुल 12 विकेट हासिल किए थे.
ये भी पढ़ें: विराट, रोहित, धोनी तीनों की कमाई नहीं है उतनी, जितनी रोनाल्डो की सिर्फ एक कॉन्ट्रैक्ट से हो रही
ये भी पढ़ें: धोनी, विराट या रोहित, इस भारतीय क्रिकेटर की वाइफ है सबसे ज्यादा रईस