MS Dhoni Trademark: भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले एमएस धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए भले ही 5 साल हो गए हैं, लेकिन अभी भी उनका नाम खबरों में बना रहता है. अब एक अहम जानकारी सामने आ रही है कि एमएस धोनी ने फैंस के दिए 'कैप्टन कूल' नाम का ट्रेडमार्क ले लिया है यानि अब कोई और इस नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा.
एमएस धोनी ने कराया ट्रेडमार्क
महेंद्र सिंह धोनी की फैनफॉलोइंग के बारे में सभी जानते हैं और फैंस ने ही उन्हें 'कैप्टन कूल' का नाम दिया, क्योंकि मैदान पर परिस्थितियां कितनी भी प्रतिकूल हों, माही हमेशा ही शांत रहने के लिए जाने जाते हैं. अब माही ने 'कैप्टन कूल' नाम को ट्रेडमार्क करा लिया है. ऐसे में कोई और इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. जी हां, धोनी का आवेदन अगर स्वीकार कर लिया जाता है, तो कैप्टन कूल कानूनी रूप से धोनी के नाम से जुड़ जाएगा.
ट्रेडमार्क क्यों लेना चाहते हैं एमएस धोनी?
भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 'मास्टर-ब्लास्टर' रोहित शर्मा ने 'हिटमैन' और विराट कोहली ने अपने नाम और 'VK' को पहले ही ट्रेडमार्क करा रखा है. इस कड़ी में अब धोनी का नाम भी जुड़ने वाला है. हालांकि, अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि रिटायरमेंट के इतने साल बाद अब धोनी ये ट्रेडमार्क क्यों करा रहे हैं. मगर, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी 'कैप्टन कूल' ट्रेडमार्क का इस्तेमाल अपने ट्रेनिंग और कोचिंग सेंटर के लिए करना चाहते हैं.
रोनाल्डो और जॉर्डन कर चुके हैं ये काम
खेल जगत में महेंद्र सिंह धोनी से पहले भी कई दिग्गजों ने इस तरह के ट्रेडमार्क कराए हैं. दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डो ने साल 2006 में ही "CR7" का ट्रेडमार्क करा लिया था. "CR7", एक फेमस ब्रांड है, जो कपड़ों, परफ्यूम सहित कई क्षेत्रों में फैला हुआ है. वहीं, बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन ने अपने मशहूर 'जंपमैन' लोगो का ट्रेडमार्क कराया, जिसमें वह हवा में कूदकर बॉल को बास्केट गोल में डालने के करीब हैं. उनकी इस फोटो का इस्तेमाल नाइक कंपनी अपने एयर जॉर्डन वाले शूज के लिए भी करती है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के इस फैसले से भारतीय फैंस ने ली चैन की सांस, जिसने बढ़ा दी थी टेंशन वो तो खेल ही नहीं रहा
ये भी पढ़ें: INDW vs ENGW: 7 बजे नहीं इतने बजे शुरू होगा दूसरा मुकाबला, इस ऐप पर देख सकते हैं LIVE स्ट्रीमिंग