एमएस धोनी करने जा रहे हैं वो काम, जो रोनाल्डो ने 2006 और जॉर्डन ने तो 1987 में ही कर लिया

महेंद्र सिंह धोनी भारत के ही नहीं दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर्स और कप्तानों में से एक हैं. अब उन्होंने एक खास चीज का ट्रेडमार्क कराया है, जिसका कोई और इस्तेमाल नहीं कर सकेगा.

महेंद्र सिंह धोनी भारत के ही नहीं दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर्स और कप्तानों में से एक हैं. अब उन्होंने एक खास चीज का ट्रेडमार्क कराया है, जिसका कोई और इस्तेमाल नहीं कर सकेगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ms dhoni trademark captain cool

ms dhoni trademark captain cool Photograph: (Social Media)

MS Dhoni Trademark: भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले एमएस धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए भले ही 5 साल हो गए हैं, लेकिन अभी भी उनका नाम खबरों में बना रहता है. अब एक अहम जानकारी सामने आ रही है कि एमएस धोनी ने फैंस के दिए 'कैप्टन कूल' नाम का ट्रेडमार्क ले लिया है यानि अब कोई और इस नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा.

Advertisment

एमएस धोनी ने कराया ट्रेडमार्क

महेंद्र सिंह धोनी की फैनफॉलोइंग के बारे में सभी जानते हैं और फैंस ने ही उन्हें 'कैप्टन कूल' का नाम दिया, क्योंकि मैदान पर परिस्थितियां कितनी भी प्रतिकूल हों, माही हमेशा ही शांत रहने के लिए जाने जाते हैं. अब माही ने 'कैप्टन कूल' नाम को ट्रेडमार्क करा लिया है. ऐसे में कोई और इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. जी हां, धोनी का आवेदन अगर स्वीकार कर लिया जाता है, तो कैप्टन कूल कानूनी रूप से धोनी के नाम से जुड़ जाएगा.

ट्रेडमार्क क्यों लेना चाहते हैं एमएस धोनी?

भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 'मास्टर-ब्लास्टर' रोहित शर्मा ने 'हिटमैन' और विराट कोहली ने अपने नाम और 'VK' को पहले ही ट्रेडमार्क करा रखा है. इस कड़ी में अब धोनी का नाम भी जुड़ने वाला है. हालांकि, अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि रिटायरमेंट के इतने साल बाद अब धोनी ये ट्रेडमार्क क्यों करा रहे हैं. मगर, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी 'कैप्टन कूल' ट्रेडमार्क का इस्तेमाल अपने ट्रेनिंग और कोचिंग सेंटर के लिए करना चाहते हैं. 

रोनाल्डो और जॉर्डन कर चुके हैं ये काम

खेल जगत में महेंद्र सिंह धोनी से पहले भी कई दिग्गजों ने इस तरह के ट्रेडमार्क कराए हैं. दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डो ने साल 2006 में ही "CR7" का ट्रेडमार्क करा लिया था. "CR7", एक फेमस ब्रांड है, जो कपड़ों, परफ्यूम सहित कई क्षेत्रों में फैला हुआ है. वहीं, बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन ने अपने मशहूर 'जंपमैन' लोगो का ट्रेडमार्क कराया, जिसमें वह हवा में कूदकर बॉल को बास्केट गोल में डालने के करीब हैं. उनकी इस फोटो का इस्तेमाल नाइक कंपनी अपने एयर जॉर्डन वाले शूज के लिए भी करती है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के इस फैसले से भारतीय फैंस ने ली चैन की सांस, जिसने बढ़ा दी थी टेंशन वो तो खेल ही नहीं रहा

ये भी पढ़ें: INDW vs ENGW: 7 बजे नहीं इतने बजे शुरू होगा दूसरा मुकाबला, इस ऐप पर देख सकते हैं LIVE स्ट्रीमिंग

sports news in hindi cricket news in hindi MS Dhoni महेंद्र सिंह धोनी
      
Advertisment