/newsnation/media/media_files/2025/12/22/varun-chakravarthy-took-the-most-wickets-for-team-india-in-2025-2025-12-22-12-40-59.jpg)
Varun Chakravarthy took the most wickets for Team India in 2025
Most T20I Wickets In 2025: साल 2025 टीम इंडिया के लिए बहुत शानदार रहा. भारत ने एशिया कप में खिताबी जीत दर्ज की और भी कई टी-20 मुकाबले खेले. जहां, बल्लेबाजों ने तो दम दिखाया ही, साथ ही साथ गेंदबाजों ने भी अपनी विकेटचटकाऊ गेंदबाजी से सभी के होश उड़ाए. मगर, क्या आपको मालूम है कि साल 2025 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन रहा? अगर आपके जहन में जवाब के तौर पर अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह का नाम आ रहा है, तो आप गलत हैं... क्योंकि जिसने इस साल सबसे अधिक टी-20 विकेट लिए, वह कोई पेसर नहीं बल्कि एक मिस्ट्री स्पिनर है...
2025 में किसने लिए टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक टी-20 विकेट?
साल 2025 में सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाला गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि मस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं. चक्रवर्ती ने साल 2025 में अपनी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. उन्होंने भारत के लिए 20 टी-20 आई मैच खेले, जिसकी 18 पारियों में उन्होंने 13.19 के औसत से 36 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 7.08 की इकोनॉमी से रन भी लुटाए.
दूसरे नंबर पर हैं कुलदीप यादव
साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कुलदीप यादव का नाम है. कुलदीप ने 10 मैचों की 9 पारियों में 10.23 के औसत से 21 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 7.04 की इकोनॉमी से रन लुटाए.
बुमराह और अर्शदीप का कैसा रहा प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह की बात करें, तो उन्होंने साल 2025 में 13 टी-20आई मैच खेले, जिसमें उन्होंने 20.71 के औसत से 14 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 7.21 की इकोनॉमी से रन भी लुटाए.
जसप्रीत बुमराह की बात करें, तो उन्होंने साल 2025 में 13 टी-20आई मैच खेले, जिसमें उन्होंने 20.71 के औसत से 14 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 7.21 की इकोनॉमी से रन भी लुटाए.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: ये हैं साल 2025 में सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज, नंबर-1 पर है सबका फेवरेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us