Year Ender 2025: ये हैं साल 2025 में सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज, नंबर-1 पर है सबका फेवरेट

Year Ender 2025: क्या आपको मालूम है कि साल 2025 में टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे अधिक रन किस बल्लेबाज ने बनाए हैं? आइए टॉप-5 बल्लेबाजों पर डालते हैं नजर

Year Ender 2025: क्या आपको मालूम है कि साल 2025 में टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे अधिक रन किस बल्लेबाज ने बनाए हैं? आइए टॉप-5 बल्लेबाजों पर डालते हैं नजर

author-image
Sonam Gupta
New Update
Year Ender 2025 most t20i runs in 2025

Year Ender 2025 most t20i runs in 2025

Year Ender 2025: साल 2025 खत्म होने को है और भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल लिया है. इस साल भारत ने टी-20 फॉर्मेट में खूब मैच खेले, जिसमें कई जीते और कईयों में हार का सामना भी किया. टीम इंडिया ने टी-20 फॉर्मेट में खेली गई एशिया कप में भी खिताबी जीत दर्ज की. इस दौरान बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला. आइए इस आर्टिकल में टॉप- क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने का काम किया. लिस्ट में टॉप पर वो क्रिकेटर है, जिसे सभी लोग काफी पसंद करते हैं और वह देखते ही देखते सबका चहीता बन चुका है...

Advertisment

शुभमन गिल

साल 2025 में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुभमन गिल का नाम चौथे नंबर पर आता है. शुभमन ने इस साल 15 टी-20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 24.25 के औसत और 137.26 की स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए. इस दौरान गिल के बल्ले से ना तो कोई सेंचुरी आई और न ही फिफ्टी. उन्होंने 38 चौके और 4 छक्के लगाए.

हार्दिक पांड्या

लिस्ट में तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या का नाम आता है. हार्दिक ने इस साल 15 टी-20 मैच खेले, जिसकी 12 पारियों में उन्होंने 33.55 के औसत और 153.29 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले. हार्दिक के बल्ले से 22 चौके और 18 छक्के देखने को मिले.

तिलक वर्मा

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर तिलक वर्मा का नाम आता है. तिलक ने भारत के लिए 20 टी-20 मैच खेले हैं, जिसकी 18 पारियों में उन्होंने 129.15 की स्ट्राइक रेट और 47.25 के औसत से 567 रन बनाए हैं. इस दौरान तिलक ने 4 अर्धशतक लगाए. उन्होंने इस साल 41 चौके और 25 छक्के भी लगाए.

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)

अभिषेक शर्मा ने साल 2025 में भारत के लिए 21 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 42.95 के औसत और 193.46 की स्ट्राइक रेट से 859 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक भी  लगाए. अभिषेक ने 85 चौके और 54 छक्के भी जड़े.

ये भी पढ़ें:AUS vs ENG: कब, कहां और कितनी तारीख से खेला जाएगा चौथा टेस्ट? जहां एक भार फिर भिड़ेंगी ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड

abhishek sharma
Advertisment