/newsnation/media/media_files/2025/12/22/aus-vs-eng-4th-test-date-time-live-streaming-details-2025-12-22-09-09-47.jpg)
AUS vs ENG 4th test date time live streaming details
AUS vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेली जा रही सम्मानित एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 3-0 से कब्जा कर लिया है. इंग्लैंड की टीम एक बार फिर एशेज ट्रॉफी को घर नहीं ले जा सकेगी, जिससे कप्तान बेन स्टोक्स सहित पूरी इंग्लिश टीम काफी निराश है. मगर, अब बचे हुए दो मैचों में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी. तो आइए जानते हैं कि सीरीज का चौथा मुकाबला कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा?
कितनी तारीख को शुरू होगा चौथा टेस्ट?
मेलबर्न में खेला जाएगा. ये मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा, जो लोकल समय के हिसाब से 10.30 बजे शुरू होगा. भारतीय समयानुसार, चौथा टेस्ट मैच सुबह-सुबह 5 बजे शुरू होगा.
कहां देख सकेंगे मुकाबला?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा. इस मैच को भारतीय फैंस घर बैठे आराम से देख सकते हैं. भारत में इस मुकाबले का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar पर भी मैच LIVE देखा जा सकेगा. इससे साफ है कि फैंस बॉक्सिंग डे टेस्ट का मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी के जरिए हर गेंद का रोमांच उठा सकेंगे.
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर कर लिया है कब्जा
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के शुरुआती 3 मुकाबलों में कंगारू टीम ने जीत दर्ज कर ली है और इसी के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया है. अब चौथे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पूरा जोर लगाकर जीत दर्ज करना चाहेगी, ताकि वह इस सम्मानित सीरीज में जीत का खाता खोल सके.
Australia win by 82 runs and retain the Ashes. pic.twitter.com/YtIf1CzmmU
— England Cricket (@englandcricket) December 21, 2025
दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया टीम: ट्रेविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट, माइकल नेसर, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, ब्यू वेबस्टर
इंग्लैंड टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टोंग, मैथ्यू फिशर, मैथ्यू पॉट्स, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, शोएब बशीर
ये भी पढ़ें: ये हैं भारत और न्यूजीलैंड ODI मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-15 खिलाड़ी, जानें किस नंबर पर हैं विराट कोहली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us