ये हैं भारत और न्यूजीलैंड ODI मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-15 खिलाड़ी, जानें किस नंबर पर हैं विराट कोहली

Most ODI Runs for IND vs NZ IN ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी 2026 में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, तो चलिए जानते हैं कि भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-15 प्लेयर्स कौन हैं.

Most ODI Runs for IND vs NZ IN ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी 2026 में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, तो चलिए जानते हैं कि भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-15 प्लेयर्स कौन हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Most ODI Runs for IND vs NZ IN ODI

Most ODI Runs for IND vs NZ IN ODI

Most ODI Runs for IND vs NZ IN ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत जनवरी 2026 में होगी. इन सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम भारतीय दौरे पर आएगी. पहले दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी, तो चलिए सीरीज शुरू होने से पहले जानते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन हैं.

Advertisment

सचिन तेंदुलकर 

भारत और न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने 42 वनडे मैचों की 41 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 1750 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है. उन्होंने 46.05 की औसत और 95.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उनका बेस्ट प्रदर्शन नाबाद 186 रन रहा है.

विराट कोहली

विराट कोहली भारत और न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 33 वनडे मैचों की 33 पारियों में 1657 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं. कोहली का हाईस्कोर नाबाद 154 रन रहा है.

रॉस टेलर

इस मामले में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज प्लेयर रॉस टेलर हैं. उन्होंने 35 वनडे मैचों की 34 पारियों में कुल 1385 रन बनाए हैं. इस दौरान रॉस टेलर ने 3 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. उनका हाईस्कोर नाबाद 112 रन रहा है.

केन विलियमसन

भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केन विलियमसन चौथे नंबर पर हैं. विलियमसन ने 31 वनडे मैचों की 30 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 1239 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है. उनका बेस्ट स्कोर 118 रन रहा है.

नाथन एस्टल

नाथन एस्टल भारत और न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. नाथन एस्टल ने  29 वनडे मैचों की 29 पारियों में कुल 1207 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. नाथन एस्टल का हाईस्कोर 120 रन रहा है.

यह भी पढ़ें:  Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, T20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरा करने वाली बनीं पहली भारतीय खिलाड़ी

ind-vs-nz India vs New Zealand
Advertisment