Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, T20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरा करने वाली बनीं पहली भारतीय खिलाड़ी

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय और दुनिया के सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बनीं हैं.

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय और दुनिया के सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बनीं हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विशाखापट्टन में खेले गए पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर लिया. इस मैच में भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. स्मृति मंधाना टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाले पहले भारतीय और ओवरऑल दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं.

Advertisment

स्मृति मंधाना ने पूरे किए 4000 टी20 इंटरनेशनल रन

स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में 25 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए. इसी के साथ मंधाना ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरा किए. ये कारनामा करने वाली स्मृति मंधाना पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले किसी भारतीय महिला खिलाड़ी ने इस आंकड़े को नहीं छूआ था.

ये कीर्तिमान बनाने वाले स्मृति मंधाना बनीं सिर्फ दूसरी खिलाड़ी

वहीं स्मृति मंधाना ये कीर्तिमान बनाने वाले ओवरऑल सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बनीं हैं. स्मृति मंधाना से पहले टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ न्यूजीलैंड के सुजी बेट्स ने 4000 रन के आंकड़े को पार किया था. स्मृति मंधाना अब तक 154 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 4007 रन बना चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने कुल एक शतक और 31 अर्धशतक लगाया है. 

भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया

इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट पर 121 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय महिला टीम ने 2 विकेट गंवाकर 32 गेंद शेष करते इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया. टीम इंडिया के लिए जेमिमारोड्रिग्स ने 44 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेलीं, जिसमें 10 चौका शामिल रहा. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर 16 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहीं.

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने आखिरी बार 7 साल पहले खेला था विजय हजारे ट्रॉफी का मैच, जानें कितने बनाए थे रन

ind-vs-sl Smriti Mandhana India VS Sri Lanka
Advertisment