/newsnation/media/media_files/2025/12/21/rohit-sharma-2025-12-21-18-22-38.jpg)
Rohit Sharma
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट के लिए उन्हें मुंबई टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया है. रोहित शर्मा शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे. बता दें कि हिटमैन बहुत समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते दिखाई देंगे.
रोहित शर्मा ने 2018 में खेला था आखिरी मैच
रोहित शर्मा ने आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी साल 2018 में खेला था. यह सेमीफाइनल मैच था जो 17 अक्टूबर को मुंबई और हैदराबाद के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. उस मैच में बारिश ने खलल डाला था और मुंबई को जीत के लिए 96 रनों का लक्ष्य मिला था. उस मैच में रोहित ने 24 गेंदों पर 17 रन बनाए थे. मुंबई ने हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
रोहित शर्मा फाइनल मैच नहीं खेले थे, क्योंकि उन्हें वनडे सीरीज खेलना था. 20 अक्टूबर 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच था. वहीं भारतीय टीम को 21 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना था. तब फाइनल मैच में दिल्ली और मुंबई की भिड़ंत हुई थी. मुंबई ने दिल्ली को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था.
रोहित शर्मा पर रहेगी नजर
अब रोहित शर्मा जब इतने साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलने उतरेंगे तो सभी की नजरें उनपर रहेगी. अब देखने वाली बात होगी कि इस टूर्नामेंट में हिटमैन का प्रदर्शन कैसा रहता है. मुंबई की टीम को ग्रुप-सी में रखा गया है. 24 दिसंबर को सिक्किम के खिलाफ मुकाबले से मुंबई की टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए मुंबई का स्क्वॉड
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), रोहित शर्मा (2 मैच के लिए), ईशान मुलचंदानी, मुशीर खान, अंग्रिश रघुवंशी, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, चिन्मय सुतार, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे, ओंकार तर्मले, सिल्वेस्टर डी’सूजा, सैराज पाटिल, सूर्यांश शेडगे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us