/newsnation/media/media_files/2025/12/21/ind-u-19-vs-pak-u-19-asia-cup-2025-2025-12-21-16-32-10.jpg)
IND U-19 VS PAK U-19 Asia Cup 2025
IND U-19 vs PAK U-19: पाकिस्तान ने भारत को अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में 191 रनों के बड़े अंतर हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 8 विकेट पर 347 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया 156 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी 26 और दीपेश देवेंद्रन ने 36 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान के लिए अली रजा ने 4 विकेट चटकाए.
टीम इंडिया की आधी टीम 68 रन पर लौटी पवेलियन
पाकिस्तान के दिए 348 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की आधी टीम 68 रनों पर पवेलियन लौट गई. आयुष म्हात्रे 6 गेंद खेलकर 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद एरोन जॉर्ज भी 9 गेंद पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर वैभव सूर्यवंशी 10 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विहान मल्होत्रा भी 13 गेंद पर 7 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद वेदांत त्रिवेदी के रूप में टीम इंडिया ने पांचवा विकेट गंवाया. वेदांत 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
इसके बाद अभिज्ञान कुंडु 19 गेंद पर 13 रन चले बने. फिर कनिष्क भी 23 गेंद पर 9 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. आखिरी में दीपेश देवेंद्रन के रूप में भारत ने 10वें विकेट गंवाया. दीपेश देवेंद्रन 16 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान के लिए अली रजा ने 4 विकेट लिए. जबकि मोहम्मद शायान, अब्दुल सुभान और हुजैफा अहसन ने 2-2 विकेट चटकाए.
Pakistan Under-19 beat India Under-19 by 191 runs in final#INDvsPAKpic.twitter.com/dvJLrDWRIn
— Sheikh Ruvi (@SheikhRuvi2) December 21, 2025
पाकिस्तान के लिए समीर मिन्हास ने खेली 172 रनों की तूफानी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट पर 348 रनों का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज समीर मिन्हास ने कमाल की पारी खेली. समीर मिन्हास ने 113 गेंदों पर 172 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 17 चौका और 9 छक्के लगाए. जबकि वहीं अहमद हुसैन ने 72 गेंदों पर 56 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए ऑलराउंडर दीपेश देवेंद्रन ने 3 विकेट चटकाए. जबकि हेनिल पटेल और खिनाल पटेल को 2-2 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: रोहित शर्मा और विराट कोहली का साल 2025 में जमकर चला बल्ला, दोनों दिग्गजों ने जड़ दिए हैं इतने रन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us