Year Ender 2025: रोहित शर्मा और विराट कोहली का साल 2025 में जमकर चला बल्ला, दोनों दिग्गजों ने जड़ दिए हैं इतने रन

Year Ender 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के 2 दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2025 में वनडे क्रिकेट में खूब धमाल मचाया है.

Year Ender 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के 2 दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2025 में वनडे क्रिकेट में खूब धमाल मचाया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma Virat Kohli

Rohit Sharma Virat Kohli

Year Ender 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के 2 स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. दोनों खिलाड़ी जब भी मैदान पर उतरते हैं तो मैच का रोमांच अपने चरम पर होता है. रोहित और विराट ने कई बार अहम मौके पर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला है और जीत दिलाई है. साल 2025 में इन प्लेयर्स का बल्ला खूब चला है.

Advertisment

रोहित शर्मा ने साल 2025 में वनडे क्रिकेट में लगाए 2 शतक

रोहित शर्मा ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी. उससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास ले लिया था. इसी वजह से उनका फोकस सिर्फ वनडे क्रिकेट पर रखा. रोहित ने साल 2025 में 14 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 650 रन निकले हैं. वहीं रोहित ने 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं.

रोहित का इस दौरान हाईस्कोर 121 रन रहा है. रोहित ने इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था. उन्होंने 119 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हिटमैन ने शतक जड़ था. इन दोनों मैचों में रोहित ने अपनी टीम को जीत दिलाई. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने अच्छा किया.

विराट कोहली ने साल 2025 में लगाए 3 वनडे शतक

विराट कोहली की बात करें तो इस साल की शुरुआत में उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला था. विराट ने भी मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद कोहली का पूरा फोकस सिर्फ वनडे क्रिकेट में रहा और इस फॉर्मेट में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की है. साल 2025 में विराट ने कुल 13 वनडे और एक टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 674 बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है.

विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक अलग ही रूप में नजर आए. उन्होंने 3 मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में शानदार शतक लगाया. इसके बाद दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया.  पहले मैच में कोहली ने 135 और दूसरी मैच में 102 रनों की पारी खेली थी. जबकि तीसरे मैच में 65 रन बनाए थे. विराट कोहली प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला था.

यह भी पढ़ें:  'हमारे सारे सपने टूट गए', एडिलेड टेस्ट हारने के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने क्यों दिया ऐसा बयान?

Rohit Sharma
Advertisment