/newsnation/media/media_files/2025/12/21/ben-stokes-statement-after-losing-aus-vs-eng-adelaide-3rd-match-ashes-series-2025-2025-12-21-11-16-58.jpg)
ben stokes statement after losing AUS vs ENG adelaide 3rd match ashes series 2025
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टीम 0-3 से पिछड़ चुकी है और कंगारू टीम ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. एडिलेड ओवल में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड की टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 82 रन से मैच हार गई. अब इस हार के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स काफी निराश नजर आए. उन्होंने बताया की हार के बाद टीम का हाल कैसा है और कैसे उनके सपने टूट गए.
क्या बोले बेन स्टोक्स?
ऑस्ट्रेलिया के हाथों एडिलेड टेस्ट में मिली हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम सीरीज में 0-3 से पिछड़ गई है. इस सीरीज में इतना पिछड़ने के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के बयान में निराशा देखने को मिली.
बेन स्टोक्स ने मैच हारने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, 'जिस सपने के साथ हम यहां आए थे, वह खत्म हो गया है. सब दुखी हैं. वे हमसे बेहतर खेले. हमें भरोसा था कि हम चेज कर लेंगे, विकेट बहुत अच्छा था. हम टीम से और भी बहुत कुछ चाहते थे और मैंने वह देखा भी है. हम इस गेम से बहुत कुछ सीख सकते हैं, हमने बहुत कुछ सीखा है. हम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए या उतने जोरदार नहीं रहे. हमारे पास यहां आने वाले लोग हैं, हम अपना पूरा दम लगा देंगे.'
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी, इंग्लैंड को 82 रन से हराया, सीरीज में बनाई 3-0 अजेय बढ़त
💬 "We've got the team to play for, ourselves as individuals to play for and all the people who came out here to show us support to play for."
— England Cricket (@englandcricket) December 21, 2025
0-3 से सीरीज में पिछड़ गई इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही एशेज सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम गंवा चुकी है, क्योंकि वह सीरीज में 0-3 से पिछड़ गई है. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता था. गाबा में खेले गए दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने फिर 8 विकेट से जीता और तीसरे मुकाबले में 82 रनों से जीतकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया. इस तरह अब बचे हुए 2 मैचों में इंग्लैंड की टीम जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2026 का खिताब जीतती है टीम इंडिया तो रच देगी नया इतिहास, ऐसा करने वाली बनेगी पहली टीम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us