T20 वर्ल्ड कप 2026 का खिताब जीतती है टीम इंडिया तो रच देगी नया इतिहास, ऐसा करने वाली बनेगी पहली टीम

T20 World Cup 2026: ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और 8 मार्च को फाइनल में खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेगा.

T20 World Cup 2026: ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और 8 मार्च को फाइनल में खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. 7 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. जबकि फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा. इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. इस बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब टीम इंडिया अपने नाम कर लेती है तो इतिहास रच देगी.

Advertisment

कोई टीम लगातार 2 बार नहीं जीती टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी. अब तक कुल 9 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है. भारत और पाकिस्तान के अलावा अब तक कुल 6 देशों की टीमें टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. वहीं भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम 2-2 बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी है, लेकिन इनमें से कोई भी टीम लगाकर 2 बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं. ऐसे में टीम इंडिया इस बार चैंपियन बनती है तो नया इतिहास लिख देगी. वहीं सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली टीम भी बन जाएगी. 

यह भी पढ़ें:  T20 World Cup 2026: इन 5 स्टार खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, पहली बार T20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में मिली है जगह

मेजबान टीम ने कभी नहीं उठाई टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

वहीं अब तक 9 बार टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ कि मेजबान देश ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई हो. इससे पहले भारत ने साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी, लेकिन सेमीफाइनल में हारकर टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने खिताब जीता है, लेकिन इनमें से किसी ने मेजबानी करते हुए ट्रॉफी नहीं जीता है. 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और ईशान किशन (विकेटकीपर).

यह भी पढ़ें:  तो इस वजह से BCCI ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नहीं चुना कोई रिजर्व प्लेयर्स, हो गया खुलासा

Team India T20 world Cup 2026
Advertisment