T20 World Cup 2026: इन 5 स्टार खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, पहली बार T20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में मिली है जगह

T20 World Cup 2026: ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय स्क्वाड में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्हें पहली बार टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है.

T20 World Cup 2026: ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय स्क्वाड में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्हें पहली बार टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई ने 20 दिसंबर को टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया. सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे. जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है, क्योंकि शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं ईशान किशन को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है. इस बार स्क्वाड में कुल 5 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में जगह मिली है. 

Advertisment

इन प्लेयर्स को पहली बार मिली है टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और हर्षित राणा को भी जगह मिली है. इन पांचों खिलाड़ियों को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल किया गया है. इन सभी खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में साबित करने का शानदार मौका है.

अभिषेक शर्मा पर रहेगी नजर

अभिषेक शर्मा का बल्ला साल 2025 में जमकर बोला है. अभिषेक आईसीसी टी20 रैकिंग में नंबर-1 की कुर्सी पर बने हुए हैं. अभिषेक टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करते नजर आएंगे. ऐसे में इस युवा स्टार खिलाड़ी पर इस टूर्नामेंट में सबकी नजर रहने वाली है. वहीं रिंकू सिंह की बात करें तो उन्हें पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था, लेकिन इस बार उन्हें मेन स्क्वाड में जगह मिली है. ऐसे में रिंकू को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.

हर्षित राणा को पिछले कुछ वक्त से लगातार टीम इंडिया में जगह मिली है. अब उन्हें टी20 वर्ल्ड के स्क्वाड में भी शामिल किया गया है. हर्षित एक शानदार गेंदबाज हैं और विकेट निकालना जानते हैं. जसप्रीत बुमराह के साथ वो तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट को संभालते नजर आएंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन. 

यह भी पढ़ें:  तो इस वजह से BCCI ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नहीं चुना कोई रिजर्व प्लेयर्स, हो गया खुलासा

abhishek sharma T20 world Cup 2026
Advertisment